Rajasthan REET Result : रीट का परिणाम 25 सितंबर तक आने की उम्मीद, परिणाम की देरी को लेकर मुख्यमंत्री ने लगाई फटकार
Rajasthan REET Result राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परीक्षा परिणाम की देरी को लेकर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई तब से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारी एक्टिव मोड पर आ गए और परिणाम की तैयारी में जुटे हुए हैं।
By Priti JhaEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2022 11:36 AM (IST)
उदयपुर, संवाद सूत्र। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी रीट का परीक्षा परिणाम जल्द आने वाला है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने अपडेट जारी किया है। जिसमें अभ्यर्थियों के लिए परिणाम के संबंध में जानकारी दी गई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परीक्षा परिणाम की देरी को लेकर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई तब से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारी एक्टिव मोड पर आ गए और परिणाम की तैयारी में जुटे हुए हैं।
25 सितंबर तक रीट रिजल्ट की घोषणा
सूत्रों की मानें तो बहुत जल्द बीएसईआर आधिकारिक वेबसाइट पर शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा (आरईईटी) 2022 का परिणाम 25 सितंबर तक रीट रिजल्ट की घोषणा होगी।रीट लेवल प्रथम और रीट लेवल द्वितीय के पेपर गत 23 और 24 जुलाई राजस्थान के सभी जिलों में आयोजित हुए थे। इस परीक्षा के परिणाम जल्द ही जारी होगा। जिसके बारे में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपडेट दिया है। जिसमें बताया गया है कि परीक्षा परिणाम 25 सितम्बर तक या इसी महीने के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है।
अभ्यर्थियों को दिए अपडेट में कहा गया है कि वह समय-समय पर इस संबंध में रीट रिजल्ट 2002 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जांच करते रहें। जहां रीट लेवल प्रथम रिजल्ट 2022 तथा रीट लेवल द्वितीय रिजल्ट 2022 के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट रीट रिजल्ट इस तरह देख सकते हैं।
गहलोत परिणाम को लेकर गंभीर
बताया गया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फटकार के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान रीट रिजल्ट को लेकर एक्टिव मोड पर दिख रहा है और परिणाम परिणाम जारी किए जाने को लेकर काम में जुटा हुआ है। रीट से जुड़े शीर्ष आधिकारियों की मानें हफ्ते यानी 25 सितंबर तक रीट रिजल्ट की घोषणा हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि लम्बे समय से उम्मीदवार रीट परीक्षा 2022 के परिणाम जारी नहीं किए जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रीट परीक्षा 2022 के परिणामों में देरी को लेकर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई थी और जबाव मांगा है।दोनों लेवल का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान 19 अगस्त को प्रारंभिक उत्तर कुंजी जारी कर चुका है। अभ्यर्थियों को 25 अगस्त तक उत्तर कुंजी को चुनौती देने का मौका दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।