Rajasthan Road Accident: राजस्थान के बूंदी में कार और ट्रक के बीच हुई भीषण भिड़ंत, दो लोगों की मौत; तीन घायल
Rajasthan Road Accident राजस्थान के बूंदी से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम मीना ने बताया कि यह घटना एनएच 148डी पर हुई और मृतकों की पहचान गुजरात के गिर सोमनाथ के निवासी विपुल पटेल (33) और आवेश पटेल (27) के रूप में हुई। डीएसपी ने कहा कि पांच लोग एक कार में हरिद्वार से घर लौट रहे थे।
पीटीआई, कोटा (राजस्थान)। राजस्थान के बूंदी जिले में गुरुवार सुबह एक कार और एक ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। यह घटना तब घटित हुई जब कार भैंसों से भरे एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम मीना ने बताया कि यह घटना एनएच 148डी पर हुई और मृतकों की पहचान गुजरात के गिर सोमनाथ के निवासी विपुल पटेल (33) और आवेश पटेल (27) के रूप में हुई। डीएसपी ने कहा कि पांच लोग एक कार में हरिद्वार से घर लौट रहे थे, तभी भैंसों से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक उनके वाहन से टकरा गया और पलट गया।
वाहन के नियंत्रण खोने से हुई टक्कर
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कुछ भैंसों की मौत हो गई और बाकी पास के एक खेत में भाग गईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार लोगों को बचाया और अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि उनमें से दो को वहां पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया और तीन को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे, उन्होंने नियंत्रण खो दिया और टक्कर हो गई।ट्रक चालक मौके से फरार
मीना ने कहा, शवों को शवगृह में रखा जा रहा है और उनके परिवारों के गुजरात से आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और ट्रक चालक को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है जो भागने में सफल रहा।यह भी पढ़ें- Kota: 3 साल की बच्ची को यहां-वहां ढूंढते रहे माता-पिता, 2 घंटे बाद कार में झांका तो उड़ गए होश…
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।