Rajasthan: घना कोहरा बना काल, सीकर में दो कारों में हुई जोरदार टक्कर; 6 लोगों ने तोड़ा दम
राजस्थान के सीकर जिले में दो कारों की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान का पता लगाया जा रहा है। दोनों कारों से दो पहचान पत्र मिले हैं- एक पहचान पत्र मौलासर जिला नागौर का है और दूसरा सीकर का है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार शाम एक ट्वीट कर शोक जताया।
एएनआई, नई दिल्ली। राजस्थान के सीकर जिले में दो कारों की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। घटना रविवार दोपहर लक्ष्मणगढ़ तहसील में हाईवे पर हुई।
दुर्घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस उपाधीक्षक धर्माराम गिला लक्ष्मणगर्ग के मुताबिक, 'हमें हाईवे पर दो गाड़ियों की टक्कर की सूचना मिली। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है और पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।' पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों कारों से दो पहचान पत्र मिले हैं- एक पहचान पत्र मौलासर जिला, नागौर का है और दूसरा सीकर का है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने जताया शोक
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार शाम एक ट्वीट में कहा कि घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिये गये हैं। मुख्यमंत्री शर्मा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, 'सीकर जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत की खबर बहुत दुखद है।भगवान श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।'Six killed, 5 injured as cars collide in Rajasthan's Sikar
— ANI Digital (@ani_digital) January 15, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/yHEUjPw3x7#Rajasthan #Sikar #accident #RoadAccident pic.twitter.com/YfaY71iqG4
सीएम भजनलाल ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा, 'हादसे के बाद पीड़ितों को हरसंभव राहत पहुंचाने और घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिये गये हैं।' इस बीच, सोमवार सुबह एक दुर्घटना में कम से कम 40 लोग घायल हो गए, जिसमें उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर दो बसें आपस में टकरा गईं।
यह घटना मथुरा में माइल स्टोन 110 राया कट पर सुबह करीब 3 बजे हुई जब धौलपुर से नोएडा जा रही एक बस दूसरी बस से टकरा गई जो इटावा से नोएडा जा रही थी। घटना के लिए कोहरे के कारण कम दृश्यता को जिम्मेदार माना जा रहा है। बता दें कि उत्तर भारत के कुछ हिस्से घने कोहरे में डूबे हुए हैं और दृश्यता कम हो गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।