राजस्थान में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के सात की मौत, ओवरटेक करने की कोशिश में हुआ हादसा
राजस्थान के सीकर जिले में चूरू-सालासर राज्य राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद कार और ट्रक में आग लग गई। कार में सवार दंपति और उनकी दो बेटियों सहित सात लोग जिंदा जल गए। जानकारी के अनुसार ये सभी राजस्थान के चूरू जिले में सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे।
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले में चूरू-सालासर राज्य राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद कार और ट्रक में आग लग गई। कार में सवार दंपति और उनकी दो बेटियों सहित सात लोग जिंदा जल गए। जानकारी के अनुसार ये सभी राजस्थान के चूरू जिले में सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे।
रविवार दोपहर हुए इस हादसे के बाद राजमार्ग पर करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। कार में गैस किट लगी थी। ट्रक में रूई भरी हुई थी। फतेहपुर पुलिस थाना अधिकारी ने बताया कि ट्रक और कार में लगी आग पर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। कार में जले शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
ओवरटेक करने की कोशिश में टकराई कार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजमार्ग पर ओवरटेक करने की कोशिश में कार, ट्रक से टकरा गई। घटना स्थल के पास मिले एक मोबाइल फोन पर हादसे के बाद घंटी बजी तो मौके पर मौजूद लोगों ने फोन उठाकर बात की। एक महिला ने फोन किया था उसने खुद को मेरठ का निवासी बताया। उसने बताया कि यह फोन उसकी मां का है उसी के बाद मृतकों की पहचान हो पाई। ये सभी मेरठ के शारदा रोड के निवासी थे।ये भी पढ़ें: भारत को चीन या पाकिस्तान से कोई खतरा नहीं, कब्जे को लेकर चर्चाएं पूरी तरह से अफवाह, वीके सिंह ने किया दावा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।