Move to Jagran APP

Rajasthan: सीकर में भीषण सड़क हादसा, पुलिस की जीप पर पलटा पत्थरों से लदा ट्रक; 3 की मौत

सीकर के नीम थाना में पत्थरों के छोटे-छोटे टुकड़ों से भरा ट्रक पुलिस की जीप पर पलट गया। जीप में सवार तीन में से दो पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार नीम का थाना क्षेत्र में पाटन पुलिस थाने में तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी पर जीप में सवार हो कर जा रहे थे। हादसा इतना भयानक था कि पुलिस की जीप पूरी तरह क्षतिगस्त हो गई।

By Jagran News Edited By: Nidhi Avinash Updated: Tue, 23 Apr 2024 08:17 PM (IST)
Hero Image
सीकर में पुलिस की जीप पर पलटा पत्थरों से लदा ट्रक (Image: Representative)
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में सीकर जिले के नीम का थाना में पत्थरों के छोटे-छोटे टुकड़ों से भरा ट्रक पुलिस की जीप पर पलट गया। जिससे जीप पूरी तरह से दब गई। जीप में सवार तीन में से दो पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक पुलिस एक पुलिसकर्मी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतकों में पुलिसकर्मी शीशराम, महिपाल और भंवरलाल शामिल है।

हादसे की जांच कर रही पुलिस

पुलिस के अनुसार, नीम का थाना क्षेत्र में पाटन पुलिस थाने में तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी पर जीप में सवार हो कर जा रहे थे। वहीं तेज गति से पीछे आ रहा ट्रक हरियाण की तरफ जा रहा था। हादसा इतना भयानक था कि पुलिस की जीप पूरी तरह से क्षतिगस्त हो गई। हादसे में दो मृतक एवं एक घायल पुलिसकर्मी के शव बड़ी मुश्किल से बाहर निकाल कर कोटपुतली जिला अस्पताल में पहुंचाए गए। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

अस्पताल में युवक की मौत

जयपुर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में रक्तदान करने के बाद एक युवक की मौत हो गई। युवक अस्पताल में भर्ती अपने नाना और नानी को रक्त देने आया था। रक्तदान करने के बाद युवक के सीने में अचानक दर्द हुआ और कुछ ही देर में मौत हो गई। अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ.जगदीश मोदी ने बताया कि मृतक 27 वर्षीय युवक नीतेश ने मंगलवार सुबह रक्तदान किया था। युवक की ईसीजी रिपोर्ट सामान्य आई थी।

युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या की

जयपुर के गणपति प्लाजा की चौथी मंजिल से कूद कर एक युवक ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 26 साल के गौरव त्रिपाठी के रूप में हुई है। युवक एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक कंपनी के अन्य कर्मचारियों से दोपहर का भोजन करने के लिए बाहर जाने की कह कर निकला था। बाहर निकलते ही युवक ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक अजमेर का निवासी था। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: PM Modi: 'मेरे 90 सेकेंड के खुलासे से मची खलबली', पीएम मोदी ने पूछा- कांग्रेस और इंडी गठबंधन को इतनी मिर्ची क्यों लग रही

यह भी पढ़ें: 'राहुल गांधी न तो पीएम बन सकते हैं और न ही...', बीजेपी ने कांग्रेस नेता के सामर्थ्य पर उठाए सवाल; कह दी यह बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।