Rajasthan: अजमेर में दो ट्रेनों को पलटाने की थी साजिश, SIT की जांच में हुए कई खुलासे
राजस्थान के अजमेर में रविवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। एसआईटी की जांच में पता चला कि यहां एक नहीं दो ट्रेन हादसे के लिए साजिश रची गई थी। इसके पहले इसी वर्ष अगस्त को पाली में पटरी पर सीमेंट का ब्लाक रखकर और 28 अगस्त को बारां जिले के छबड़ा में पटरी पर बाइक का रखकर ट्रेनों को बेपटरी करने की कोशिश की गई थी।
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के अजमेर में रविवार की रात एक नहीं, दो मालगाड़ियों को पलटाने की साजिश रची गई थी। मंगलवार रात एसआईटी की जांच में सामने आया कि लमाना और खरवा गांवों के बीच दो अलग-अलग ट्रैक पर भारी भरकम 70-70 किलोग्राम के सीमेंट के ब्लॉक रखे गए थे। दोनों ब्लाकों से अप और डाउन पटरी पर चल रही दो मालगाड़ियां टकराई थीं और उसे तोड़ती निकल गईं।
एक ब्लाक से करीब एक किलोमीटर दूर दूसरा ब्लॉक रखा गया था। ब्लाक पटरी के पास बनी पुलिया से उठाए गए थे। एसआइटी और रेलवे की टीमें आतंकी साजिश की आशंका को ध्यान में रखकर भी जांच कर रही हैं। इसमें केंद्रीय एजेंसियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। अजमेर जिला स्पेशल और साइबर टीम को मोबाइल ट्रैकिंग पर लगाया गया है।
घटना के समय ट्रैक के आसपास कितने मोबाइल फोन संचालित थे, पुलिस ट्रेस करने में जुटी है। बता दें कि रविवार रात हुए हादसे के बारे में मालगाड़ी के लोको पायलट ने रेलवे प्रशासन को सूचना दी थी। बाद में डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर कारपोरेशन (डीएफसीसी) के दो कर्मचारियों ने मांगलियावास थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
मामले की जांच के लिए अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा के नेतृत्व में एसआइटी गठित की है। शर्मा बुधवार को भी मौके पर पहुंचे और आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस जानने का प्रयास कर रही है कि कोई संदिग्ध व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से मौके के आसपास तो नहीं दिखा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।