Tonk Violence: राजस्थान में थप्पड़कांड के बाद आगजनी, पथराव और चक्का जाम; सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे, नरेश मीणा के समर्थकों को खदेड़ा
बुधवार को राजस्थान के टोंक में उपचुनाव की वोटिंग के दौरान निर्दलीय विधायक उम्मीदवार नरेश मीणा ने मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार। जिसके बाद गुरुवार को नरेश मीणा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद देवली-उनियारा में हिंसा भड़क गई। प्रदर्शनकारियों ने पत्रकारों पर भी हमला किया। पुलिस ने हिंसा को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।
पीटीआई, टोंक। राजस्थान के टोंक में देवली-उनियारा में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद फिर से बवाल शुरू हो गया है। गुरुवार को उनके समर्थकों ने पुलिस की गाड़ियों को रोकने के लिए चक्का-जाम कर दिया। समरावता गांव की सड़क पर भी टायर भी जलाए गए हैं। लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। इस घटना में पत्रकारों पर भी हमला किया गया और उनका कैमरा भी जला दिया।
क्यों भड़की हिंसा?
उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया औ टोंक से सवाई माधोपुर जाने वाले नेशनल हाईवे-116 पर भी अलीगढ़ कस्बे के पास जाम लगा दिया है। यह हिंसा उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के बागी उम्मीदवार नरेश मीणा द्वारा सैकड़ों लोगों के सामने मतदान केंद्र के बाहर एसडीएम मालपुरा अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के एक दिन बाद हुई।
आरएएस एसोसिएशन की हड़ताल
हिंसा बुधवार शाम से जारी है। थप्पड़ की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मतदान केंद्र के बाहर शुरू हुआ तनाव रात भर और गुरुवार को हिंसा में बदल गया। राज्य के सरकारी कार्यालयों में सुबह से ही काम प्रभावित रहा। आरएएस एसोसिएशन और संबद्ध सेवाओं के अधिकारी मीणा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ बैठक तक हड़ताल पर रहेंगे।
60 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में मतदान केंद्र के बाहर पुलिस द्वारा धरना रोकने की कोशिश के दौरान भड़की हिंसा में पुलिस वाहनों समेत करीब 60 दोपहिया और 18 चार पहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा के बाद गुरुवार तड़के करीब 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान भीड़ ने पुलिस कर्मियों पर पथराव भी किया। समरावता में हिरासत में लिए जाने के बाद नरेश मीणा ने कहा कि मैं आत्मसमर्पण नहीं करूंगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।मुख्य बातें
- गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेधम ने कहा कि सरकार अपराध करने वालों के प्रति सख्त है। हम पूरे मामले की जांच करवा रहे हैं और रिपोर्ट मांगी है। जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी कोई नहीं बख्शा जाएगा।
- पुलिस महानिरीक्षक (अजमेर) ओम प्रकाश ने कहा कि नरेश मीणा के खिलाफ सार्वजनिक कार्य में बाधा डालने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित चार मामले दर्ज किए गए हैं।
- आरएएस एसोसिएशन की महासचिव नीतू राजेश्वर ने कहा कि जो कुछ हुआ वह असहनीय है। ऐसी घटना बर्दाश्त करने लायक नहीं है। एसडीएम अमित चौधरी को उस समय थप्पड़ मारा गया जब वह निष्पक्ष तरीके से चुनाव ड्यूटी कर रहे थे।
- बता दें कि देवली-उनियारा सहित सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ और मतगणना 23 नवंबर 2024 को होगी।