Move to Jagran APP

जयपुर में निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत ढही, मलबे में चार लोगों के दबे होने की आशंका

Jaipur News जयपुर से बड़े हादसे की खबर आ रही है जहां एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग गिर गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहर नगर स्थित दो मंजिला इमारत ढह गई है। इमारत के नीचे कुछ जूस की भी दुकानें थीं जो मलबे में दब गई हैं। वहीं कुछ लोगों के भी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन का अमला मौके पर मौजूद है।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Thu, 29 Aug 2024 11:26 PM (IST)
Hero Image
इमारत के नीचे जूस की दुकानें भी थीं, जो मलबे में दब गई हैं। (Photo- Internet Media)
एएनआई, राजस्थान। राजस्थानी की राजधानी जयपुर में दो मंजिला इमारत ढह गई। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शहर के जवाहर नगर स्थित एक निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत ढह गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इमारत के नीचे जूस की दुकानें थीं। मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल हादसे के बाद नगर निगम और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।