Rajasthan: दो शिक्षिकाओं ने कक्षा में अदा की नमाज, बच्चों को जबरन इस्लाम के बारे में पढ़ाया; शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन
Rajasthan राजस्थान के एक विद्यालय में दो शिक्षिकाओं पर अध्यापन के समय में नमाज अदा करने और इसके लिए छात्रों को उकसाने का आरोप लगा है। ग्रामीणों के हंगामे के बाद शिक्षा विभाग ने जांच के लिए कमेटी गठित की थी। अब कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर जांच सही पाए जाने पर दोनों शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया गया है।
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में ब्यावर जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालय की दो शिक्षिकाओं असमा परवीन और शगुफ्ता को अध्यापन के समय में नमाज अदा करने और इसके लिए छात्रों को उकसाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया।
ग्रामीणों ने किया था हंगामा
दोनों लंबे समय से स्कूल परिसर में नमाज अदा कर रही थीं। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर दोनों शिक्षिकाओं की हरकत पर हंगामा किया था। इसके बाद शिक्षा विभाग ने कमेटी बनाकर मामले की जांच की।
कमेटी ने शिकायत को सही माना
कमेटी ने ग्रामीणों की शिकायत को सही माना और रिपोर्ट दी कि दोनों शिक्षिकाएं अध्यापन के समय में नमाज पढ़ती हैं, साथ ही इस्लाम के बारे में विद्यार्थियों को जबरन बताती हैं। कमेटी की रिपोर्ट के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।