Karni Sena Chief Sukhdev Singh murder: सोफे पर बैठे थे सुखदेव सिंह, तभी ताबड़तोड़ चली 4 गोलियां; CCTV में कैद हुई वारदात
Karni Sena Chief Sukhdev Singh murder राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की मंगलवार को जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। श्यामनगर इलाके में उनके घर के बाहर कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मारी है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को चार गोलियां मारी गई। हत्या की वारदाता सीसीटीवी में कैद हो गई।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
हत्या की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा जारी की गई फुटेज के अनुसार, दो हत्यारे, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और कुछ लोग आपस में बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। अचानक दो हमलावरों ने गोलियों से फायरिंग शुरू कर दी। सोफे पर बैठे सुखदेव सिंह को बचने का कोई मौका नहीं मिला और तकरीबन चार गोलियां उनके शरीर पर दाग दी गई।VIDEO | CCTV footage shows two men firing multiple shots at Rashtriya Rajput Karni Sena president Sukhdev Singh Gogamedi and another man standing at the door.
Gogamedi died, while one of his security personnel and another person were injured in the firing.
(Disclaimer: PTI… pic.twitter.com/2W4TQely7C
— Press Trust of India (@PTI_News) December 5, 2023
हत्या को लेकर राजपूत समुदाय में आक्रोश
#WATCH | Members of the Rajput community protest outside a Jaipur hospital, where mortal remains of Sukhdev Singh Gogamedi, national president of Rashtriya Rajput Karni Sena have been kept
He was shot dead by unidentified bike-borne criminals in Rajasthan's Jaipur today. pic.twitter.com/XrePR7ryXg
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 5, 2023
सुखदेव सिंह की सुरक्षा गार्ड की भी हुई मौत
इस घटना पर ज्यादा जानकारी देते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा,"तीन लोग उनके आवास पर आए और उन्होंने कहा कि वो सुखदेव सिंह से मिलना चाहते थे। वे अंदर घुसे, उनसे करीब 10 मिनट तक बातचीत की और फिर सुखदेव सिंह पर गोलियां चला दीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई, उनके सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई।"#WATCH | Jaipur Police Commissioner, Biju George Joseph says "Three people came here and wanted to meet Sukhdev Singh. They entered inside, had a conversation with him for around 10 minutes and then opened fire on Sukhdev Singh and he died on the spot, his security guard was also… https://t.co/35yri67bUV pic.twitter.com/B0n3QKkRON
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 5, 2023