Rajasthan: पुलिस थानों में बनेंगे स्वागत कक्ष
Reception Room. पुलिस थानों में स्वागत कक्ष बनाने के लिए क्षेत्रीय विधायक के कोष से खर्चा किया जाएगा। इसके लिए गृह विभाग की तरफ से जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखा गया है।
By Sachin Kumar MishraEdited By: Updated: Sun, 05 Jan 2020 07:06 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जयपुर। Reception Room. राजस्थान के सभी 890 पुलिस थानों में स्वागत कक्ष बनाए जाएंगे। कोई भी फिरयादी या अन्य व्यक्ति पुलिस थाने में पहुंचेगा तो सबसे पहले वहां मौजूद कांस्टेबल उसे पानी पिलाएगा और फिर उसके साथ बात करेगा। रिपोर्ट दर्ज कराने या अन्य विषयों को लेकर थाने में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग किया जाएगा। पुलिस थानों में स्वागत कक्ष बनाने के लिए क्षेत्रीय विधायक के कोष से खर्चा किया जाएगा। इसके लिए गृह विभाग की तरफ से जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखा गया है।
प्रत्येक पुलिस थाने में स्वागत कक्ष बनाने में पांच लाख रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है। स्वागत कक्ष में तीन सीटर चार लोहे की बेंच और दो सेंटर टेबल रखी जाएंगी। राज्य सरकार के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने जिला कलेक्टरों को लिखे पत्र में कहा है कि वे विधायकों से संपर्क कर उनके निर्वाचन क्षेत्र में स्थित पुलिस थानों में स्वागत कक्ष का निर्माण करने के लिए विधायक कोष से मदद देने का आग्रह करें।
पुलिस नहीं चुका रही 15 करोड़ रुपये का बिजली का बिल
राज्य के पुलिस थानों से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालयों तक के बिजली के बिल काफी समय से जमा नहीं कराए जा रहे हैं। बिना बिल जमा कराए बिजली का उपभोग करने पर अब उर्जा विभाग ने सख्ती दिखाई है। उर्जा सचिव कुंजीलाल मीणा ने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप को पत्र लिखकर बिजली का बिल शीघ्र जमा कराने के लिए कहा है। उनहोंने कहा कि यदि बिल शीघ्र जमा नहीं कराया गया तो पुलिस थाना और पुलिस अधीक्षक कार्यालयों का कनेक्शन काट दिया जाएगा।
ऊर्जा विभाग के पुलिस पर 15 करोड़ 46 लाख रुपये बकाया है। इनमें जयपुर डिस्कॉम के 7.28 करोड़, अजमेर डिस्कॉम के 3.31 करोड़ और जोधपुर डिस्कॉम के 4.87 करोड़ रुपये बकाया है। पुलिस के साथ ही ऊर्जा विभाग उन अन्य सरकारी विभागों को भी नोटिस भेज रहा है, जो लंबे समय से बिजली का बिल नहीं चुका रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।