Rajasthan Crime: स्वजन ने लगाया अस्पताल पर किडनी निकालने का आरोप, सदमे से मरीज की मौत
राजस्थान के पाली में इलाज करने पहुंचे एक मरीज की किडनी निकाले जाने का आरोप लगाते हुए स्वजन ने हंगामा किया। आपरेशन के बाद सोनोग्राफी में उसकी सिर्फ एक ही किडनी दिखाई दी यह जानकारी जब मरीज को मिली तो वापसी के समय रास्ते में घबराहट के कारण उसकी मौत हो गई। देर शाम हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मरीज के पेट में दोनों किडनी मिली।
जागरण संवाददाता, जोधपुर। राजस्थान के पाली में इलाज करने पहुंचे एक मरीज की किडनी निकाले जाने का आरोप लगाते हुए स्वजन ने हंगामा किया। आपरेशन के बाद सोनोग्राफी में उसकी सिर्फ एक ही किडनी दिखाई दी, यह जानकारी जब मरीज को मिली तो वापसी के समय रास्ते में घबराहट के कारण उसकी मौत हो गई।
मरीज के पेट में दोनों किडनी मिली
मामला राजस्थान के पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र से जुड़ा है, जहां पित्त की थैली में कैंसर के इलाज के लिए 56 वर्षीय मरीज रमेश सरगरा भर्ती हुआ था। देर शाम हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मरीज के पेट में दोनों किडनी मिली।
मुकेश कुमार सरगरा की रिपोर्ट पर अस्पताल, डाक्टर और प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने पर मरीज के शरीर में दोनों किडनियां मिली। मौत के कारण पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।