Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रूम हीटर ने ले ली पिता और 3 महीने की बेटी की जान, एक गलती से दोनों जिंदा जले

Jaipur News आग की घटना बीती रात शेखपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि हीटर की वजह से रजाई में आग लग गई और दीपक यादव और उनकी तीन महीने की बेटी निशिका जिंदा जल गए। दीपक की पत्नी संजू भी आग में झुलस गई। माना जा रहा है कि हीटर रजाई के काफी करीब था जिससे हादसा हुआ।

By Mahen Khanna Edited By: Mahen Khanna Updated: Sat, 23 Dec 2023 03:51 PM (IST)
Hero Image
Jaipur News हीटर से हुआ बड़ा हादसा।

पीटीआई, जयपुर। राजस्थान से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां कि खैरथल-तिजारा जिले में एक व्यक्ति और उसकी तीन महीने की बेटी की कमरे में हीटर के कारण आग लगने से जिंदा जलकर मौत हो गई और उसकी पत्नी घायल हो गई।

रजाई में आग लगने से हुआ हादसा

घटना बीती रात शेखपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि हीटर की वजह से रजाई में आग लग गई और दीपक यादव और उनकी तीन महीने की बेटी निशिका जिंदा जल गए। दीपक की पत्नी संजू भी आग में झुलस गई। माना जा रहा है कि हीटर रजाई के काफी करीब था, जिससे हादसा हुआ।

पत्नी संजू का अस्पताल में इलाज जारी

घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी बचाव के लिए दौड़े और आग बुझाई। पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां दीपक और निशिका को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि पत्नी संजू का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर है। दीपक ड्राइवर का काम करता था।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर