रूम हीटर ने ले ली पिता और 3 महीने की बेटी की जान, एक गलती से दोनों जिंदा जले
Jaipur News आग की घटना बीती रात शेखपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि हीटर की वजह से रजाई में आग लग गई और दीपक यादव और उनकी तीन महीने की बेटी निशिका जिंदा जल गए। दीपक की पत्नी संजू भी आग में झुलस गई। माना जा रहा है कि हीटर रजाई के काफी करीब था जिससे हादसा हुआ।
पीटीआई, जयपुर। राजस्थान से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां कि खैरथल-तिजारा जिले में एक व्यक्ति और उसकी तीन महीने की बेटी की कमरे में हीटर के कारण आग लगने से जिंदा जलकर मौत हो गई और उसकी पत्नी घायल हो गई।
रजाई में आग लगने से हुआ हादसा
घटना बीती रात शेखपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि हीटर की वजह से रजाई में आग लग गई और दीपक यादव और उनकी तीन महीने की बेटी निशिका जिंदा जल गए। दीपक की पत्नी संजू भी आग में झुलस गई। माना जा रहा है कि हीटर रजाई के काफी करीब था, जिससे हादसा हुआ।
पत्नी संजू का अस्पताल में इलाज जारी
घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी बचाव के लिए दौड़े और आग बुझाई। पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां दीपक और निशिका को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि पत्नी संजू का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर है। दीपक ड्राइवर का काम करता था।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।