पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर सचिन पायलट ने दी श्रद्धांजलि, बोले- राजनीति में अपनी राय रखना बहुत महत्वपूर्ण
Rajasthan Congress कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे राजेश पायलट की आज पुण्यतिथि है। सचिन पायलट ने आज सुबह एक ट्वीट कर लिखा है कि न कभी उनके पिता ने सिद्धांतों से समझौता किया और न ही वह ऐसा करने वाले हैं।
सचिन पायलट कर सकते हैं बड़ा एलान
अटकलें लगाई जा रही है कि राजेश पायलट की पुण्यतिथि के मौके पर उनके बेटे और कांग्रेस के नेता सचिन पायलट कोई बड़ा एलान कर सकते हैं। सचिन पायलट ने आज सुबह एक ट्वीट में राजनीतिक संकेत देने की कोशिश भी की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि न कभी उनके पिता ने सिद्धांतों से समझौता किया और न ही वह ऐसा करने वाले हैं।सचिन पायलट का ट्वीट
सचिन पायलट ने अपने पिता की पुण्यतिथि के मौके पर ट्वीट कर लिखा, 'मेरे पूज्य पिताजी स्व. श्री राजेश पायलट जी की पुण्यतिथि पर उन्हें हृदय से नमन करता हूं। अपनी कर्मभूमि से उनका जुड़ाव, जनता से अपनेपन का रिश्ता और जनकल्याण के प्रति उनकी समर्पित कार्यशैली मेरे लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने जनहित को सर्वोपरि मानकर कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उनके विचारों और आदर्शों का मैं सदैव अनुसरण करता रहूंगा।'
राजस्थान विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ेगी?
मेरे पूज्य पिताजी स्व. श्री राजेश पायलट जी की पुण्यतिथि पर उन्हें हृदय से नमन करता हूँ।
अपनी कर्मभूमि से उनका जुड़ाव, जनता से अपनेपन का रिश्ता एवं जनकल्याण के प्रति उनकी समर्पित कार्यशैली मेरे लिए मार्गदर्शक हैं।
उन्होंने जनहित को सर्वोपरि मानकर कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता… pic.twitter.com/wjglt81SKG
— Sachin Pilot (@SachinPilot) June 11, 2023