सचिन पायलट ने राजस्थान की नहर परियोजना पर केंद्र सरकार को घेरा, कहा- राज्य सरकार कर रही काम, भ्रम न पैदा करें
सचिन पायलट ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा राजस्थान पीएम मोदी ने दो बार पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसी) को राष्ट्रीय परियोजना बनाने का आश्वासन दिया अब जब राज्य सरकार ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है तो भ्रम पैदा करने की कोई जरूरत नहीं है।
By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Wed, 14 Dec 2022 09:44 AM (IST)
सवाई माधोपुर, एजेंसी। कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राज्य के 13 जिलों के लिए जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बुधवार को स्पष्ट रूप से कहा कि विपक्ष को परियोजना के संबंध में राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए।सचिन पायलट ने कहा, इस परियोजना से 13 जिले लाभान्वित होंगे। राज्य सरकार ने 9,500 करोड़ रुपये देने का वादा किया है और इस पर काम करना जारी रखेगी।
उनका बयान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के आरोप के बाद आया है कि राजस्थान सरकार 'परियोजना को समय पर पूरा करने और लागू करने के लिए उत्सुक नहीं है।'
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के दावे का खंडन करते हुए सचिन ने कहा, 'पीएम मोदी ने दो बार पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसी) को राष्ट्रीय परियोजना बनाने का आश्वासन दिया था।अब जब राज्य सरकार ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है, तो भ्रम पैदा करने की कोई जरूरत नहीं है।'
विपक्ष झूठे आरोप लगा रहा- सचिन पायलट
उन्होंने आगे कहा कि 'विपक्ष (भाजपा) झूठे आरोप लगा रहा है क्योंकि राज्य विधानसभा चुनाव सिर्फ 12 महीने दूर हैं। हमें लोगों के कल्याण के लिए काम करना चाहिए।'बता दें कि राजस्थान कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय नहर परियोजना घोषित करने की मांग की थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।