Rajasthan: व्यापारी को केक के डिब्बे में भेजा बम, दस लाख की मांगी फिरौती
Rajasthan जयपुर के राजापार्क इलाके में एक कपड़ा व्यापारी को अज्ञात व्यक्ति ने केक के डिब्बे में देशी बम भेजा तो हड़कंप मच गया। देशी बम के साथ टाइमर भी लगाया गया था। डिब्बे में एक पत्र था जिसमें 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई।
By Sachin Kumar MishraEdited By: Updated: Sat, 13 Nov 2021 08:38 PM (IST)
जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान में जयपुर के राजापार्क इलाके में एक कपड़ा व्यापारी को अज्ञात व्यक्ति ने केक के डिब्बे में देशी बम भेजा तो हड़कंप मच गया। देशी बम के साथ टाइमर भी लगाया गया था। डिब्बे में एक पत्र था, जिसमें 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। बम मिलने की सूचना के बाद पुलिसकर्मी बम डिफ्यूज स्क्वाड और डाग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचे। बम को डिफ्यूज किया गया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बम विस्फोट करने के लिए लगाया गया था या फिर भय पैदा करने के लिए लगाया था। डिफ्यूज किए गए बम को जवाहर नगर पुलिस थाने में रखा गया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि बम में बारूद नहीं भरा हुआ था। यह केवल डमी था। जवाहर नगर पुलिस थाना अधिकारी पन्नालाल ने बताया कि कपड़ा व्यापारी विभु गुप्ता ने धमकी मिलने को लेकर मामला दर्ज कराया है।
व्यापारी ने पुलिस को बताया कि उसकी दुकान पर एक ई-रिक्शा चालक आया और उसने केक का डिब्बा दिया, जिसमें बम रखा रखा हुआ था। पत्र में 10 लाख रुपये की फिरौती मांगते हुए लिखा गया था कि तेरे पास पैसों की कमी नहीं है। पुलिस को सूचना दी तो तुझे बम से उड़ा दिया जाएगा। तेरे साथ और भी लोग मरेंगे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बम रखकर जाने वाले ई-रिक्शा चालक की तलाशी कर रही है। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि बम कहां से और कैसे आया है। पुलिस फिलहाल जांच पूरी होने तक इस मामले में अधिक जानकारी देने से इन्कार कर दिया।
गौरतलब है कि जयपुर में जून, 2021 एक व्यापारी ने पूर्व में मिस राजस्थान रही एक महिला पर हनीट्रैप का मामला दर्ज करवाया था। जांच के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। श्याम नगर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल जय सिंह ने बताया कि आरोपित महिला प्रियंका चौधरी ने करीब पांच साल पहले परिचय कर उसका मकान किराए पर लिया। इसके बाद महिला ने व्यापारी घासीलाल चौधरी से पारिवारिक संबंध बनाए और दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपये वसूले। व्यापारी ने इज्जत के डर से महिला को मांग के अनुसार पैसे दिए। व्यापारी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया कि प्रियंका चौधरी ने उससे 400 वर्ग गज का खाली प्लाट मांग रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।