20 सेकंड में 7 लाख रुपये की चोरी, शातिर अंदाज में नाबालिग ने की वारदात; सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
Rajasthan Crime News राजस्थान के बालोतरा में 20 सेकंड में 7 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया गया है। एक नाबालिग युवक ने रुपये से भरे बैग में हाथ मारा है। हालांकि पूरी घटना रिसोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। घटना गुरुवार यानी 14 नवंबर की है।
डिजिटल डेस्क, जयपुर। शादी का सीजन शुरू हो चुका है। इस बीच चोर गैंग भी सक्रिय हो गए हैं। राजस्थान के बालोतरा में शादी समारोह से लाखों रुपये से भरा एक बैग किशोर ने गायब कर दिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना एक रिसोर्ट की है।
जानकारी के मुताबिक बालोतरा के नाकोड़ा रोड स्थित एक रिसोर्ट में 14 नवंबर यानी गुरुवार की शाम शादी समारोह का आयोजन था। इस दौरान दो अज्ञात लोग भी समारोह में पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया। आरोपी बेहद शातिर हैं। लोगों की भीड़ के बीच चंद मिनटों में वारदात को अंजाम दिया। जसोल थाने की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
कैसे वारदात को दिया अंजाम?
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक जोधपुर के शेरगढ़ के रहने वाले कमल किशोर टावरी के भतीजे की शादी थी। वह नाकोड़ा रोड स्थित रिसोर्ट पर ठहरे थे। दूल्हा और दुल्हन के स्वागत का कार्यक्रम चल रहा था। कमल किशोर स्टेज पर पैसे से भरा बैग रखकर पूजा में शामिल होने लगे। तभी एक किशोर वहां पहुंचा और धीरे से स्टेज पर बैठ जाता है।आस-पास कई महिलाएं खड़ी हैं। मगर किसी का ध्यान उस अंजान किशोर पर नहीं जाता है। देखते ही देखते किशोर पैसों से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो जाता है। घटना के कुछ देर बाद बैग चोरी होने की जानकारी मिलने पर दूल्हे के परिजनों के होश उड़ जाते हैं। तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी जाती है। सीसीटीवी फुटेज की जांच में चोरी की पूरी वारदात सामने आ जाती है। किशोर रिसोर्ट के बाहर एक शख्स के साथ कार में बैठकर फरार होते दिखा है।