Move to Jagran APP

कमरे में सो रहे मां और बेटा-बेटी की मौत, पड़ोसियों ने धुआं देखा तो जली लाशें मिलीं; जालोर में दर्दनाक घटना

राजस्थान के जालोर जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। छत पर बने कमरे में महिला और उसका बेटा और बेटी एक साथ सो रहे थे। एसी में शार्ट सर्किट से कमरे में आग लग गई। धुआं उठने पर सबसे पहले घटना की जानकारी पड़ोसियों को हुई।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Mon, 04 Nov 2024 02:43 AM (IST)
Hero Image
कमरे में जली मिलीं तीनों की लाशें। (सांकेतिक फोटो)
जेएनएन, जालोर। राजस्थान में एक दर्दनाक हादसे में बेटा-बेटी और मां की जलकर मौत हो गई। घटना जालोर जिले की है। यहां के भीनमाल के महावीर चौराहे पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लग गई और उसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक छत पर बने कमरे में मां अपने बेटा- बेटी के साथ सो रही थी। आग की चपेट में आने से तीनों की जान चली गई।

एसी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पहुंची। कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो तीनों के शव जले मिले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भीलमान अस्पताल के मोर्चरी भिजवा दिया है। पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक रविवार को दोपहर करीब 12: 45 बजे एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण चेतन कुमार के मकान में आग लग गई।

सिरोही गए थे परिवार के बाकी लोग

बताया जा रहा है कि जिस समय घर में आग लगी, उस वक्त महिला का पति, सास और परिवार के बाकी सदस्य सिरोही जिले में अपने रिश्तेदारों से मिलने गए थे। वहीं महिला कविता ( 35 ) अपने दो बच्चों 10 वर्षीय ध्रुव ठाकुर और 05 साल की बेटी गौरवी ठाकुर के साथ मकान की छत पर बने कमरे में सो रहे थी।

पड़ोसियों ने देखा धुआं

पड़ोसियों ने कमरे से धुआं निकलता देखा। इसके बाद उन्होंने घर जाकर देखा। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। हालांकि तब तक अंदर सब कुछ जल चुका था। महिला और उसके बच्चों के जले शव मिले हैं। पुलिस ने तीनों के शवों को भीनमाल अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया है। मामले की जांच की जा रही है।

पूरे मोहल्ल में शोक की लहर

घटना की सूचना मिलते ही सिरोही से परिवार के अन्य लोग और रिश्तेदार घर पहुंचे। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। वहीं एक साथ तीन लोगों की मौत से पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल है। हर तरफ इस दर्दनाक घटना की बात हो रही है। देश के कई अन्य शहरों में भी एसी में शार्ट सर्किट की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में एसी को इस्तेमाल करते वक्त सावधान रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: स्पेन में राजा और रानी पर कीचड़ से हमला, PM की गाड़ी पर पथराव; भीड़ ने गाली-गलौच भी की

यह भी पढ़ें: हरियाणा में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, अब 10 जिलों के DC सहित 27 IAS अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे मिली कहां तैनाती

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।