कोटा में कोचिंग कर रहा छात्र महाराष्ट्र से नाबालिग को लेकर पहुंचा जयपुर, सूचना पर पुलिस ने पकड़ा
पुलिस की जांच में सामने आया कि छात्र 10 तारीख को कोटा से ट्रेन में बैठकर महाराष्ट्र के नागपुर पहुंचा। वहीं नाबालिग लड़की भी अपने घर से नागपुर पहुंची। दोनों वहां से ट्रेन में बैठकर 12 तारीख को जयपुर पहुंच गए। वर्धा और कोटा पुलिस की जांच में छात्र और नाबालिग लड़की के मोबाइल की लोकेशन से पता चला कि वे दोनों जयपुर से मुंबई के लिए रवाना हुए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Amit SinghUpdated: Thu, 14 Sep 2023 11:29 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जयपुर: इंटरनेट मीडिया पर संपर्क होने के बाद कोटा में कोचिंग कर रहा 16 वर्षीय एक छात्र महाराष्ट्र की 14 साल की नाबालिग को लेकर जयपुर पहुंचा। छात्र नाबालिग को लेकर जयपुर से मुंबई लेकर फरार होना चाहता था। इसके लिए वे ट्रेन में बैठे तो कोटा रेलवे स्टेशन पर पुलिस की मानव तस्करी यूनिट को मुखबीर से इस बारे में सूचना मिली। पुलिस ने बुधवार देर रात दोनों को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन के अर्थशास्त्री ने PM मोदी के नेतृत्व को सराहा, कहा- चिनफिंग की तुलना में दिखते हैं दूरदर्शी नेता
कोटा के पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि महाराष्ट्र में वर्धा जिले के देवली निवासी एक पिता ने अपनी 14 साल की बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी। वहीं छात्र के पिता ने भी उसी दिन कोटा के जवाहर नगर पुलिस थाने में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
महाराष्ट्र से पहुंचा नागपुर
पुलिस की जांच में सामने आया कि छात्र 10 तारीख को कोटा से ट्रेन में बैठकर महाराष्ट्र के नागपुर पहुंचा। वहीं नाबालिग लड़की भी अपने घर से नागपुर पहुंची। दोनों वहां से ट्रेन में बैठकर 12 तारीख को जयपुर पहुंच गए। वर्धा और कोटा पुलिस की जांच में छात्र और नाबालिग लड़की के मोबाइल की लोकेशन से पता चला कि वे दोनों बुधवार शाम को जयपुर से ट्रेन में बैठकर मुंबई के लिए रवाना हुए हैं।पुलिस ने नाबालिगों को पकड़ा
पुलिस ने कोटा में ट्रेन की जांच की तो छात्र और नाबालिग लड़की को पकड़ लिया। लड़की के स्वजनों को सूचना दी गई है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने यह नहीं बताया कि छात्र कोटा का ही मूल निवासी था या किसी अन्य राज्य का था। छात्र के कोटा में कोचिंग करने की जानकारी दी गई है।यह भी पढ़ें: पाकिस्तानियों ने G-20 में भारत की सफलता को सराहा, लाहौर के लोग बोले- भारतीय अर्थव्यवस्था को मिलेंगे कई लाभ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।