Kota News: मां के सामने नौवीं मंजिल से कूदकर दी जान, आइआइटी प्रवेश परीक्षा की कर रहा था तैयारी
Kota News राजस्थान के कोटो में आइआइटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र ने अपनी मां के सामने नौवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह परीक्षा को लेकर तनाव में था। पुलिस के मुताबिक उसने तनाव के कारण जान दी है।
By Jagran NewsEdited By: Sachin Kumar MishraUpdated: Sat, 15 Oct 2022 09:53 PM (IST)
जयपुर, जागरण संवाददाता। Kota News: देश में कोचिंग हब के रूप में प्रसिद्ध राजस्थान के कोटा (Kota) में पढ़ाई के तनाव के कारण फिर एक छात्र ने आत्महत्या की है। शुक्रवार शाम को दस मंजिला बिल्डिंग की नौवीं मंजिल की खिड़की से छलांग लगाकर छात्र ने आत्महत्या की है। वह सिर और कोहनी के बल जमीन पर आकर गिरा। छात्र इतनी जोर से जमीन में गिरा की मौके पर गड्ढ़ा हो गया। छात्र जहां गिरा वहां कच्चा था।
पढ़ाई को लेकर था तनाव में
मृतक छात्र की मां संगीता ने बताया कि वह कुछ दिन से पढ़ाई को लेकर तनाव में था। उन्होंने बताया कि बेटे ने मेरे सामने ही खिड़की से छलांग लगाई थी। वह उस समय कमरे में काम कर रही थी। संगीता ने बताया कि पढ़ाई के कारण तनाव में होने पर उन्होंने शुक्रवार सुबह ही कोचिंग संस्थान के शिक्षक से बात की थी, लेकिन शिक्षक से बात नहीं हो सकी थी।इस बीच उसने खिड़की से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
आइआइटी प्रवेश परीक्षा की कर रहा था तैयारी
पुलिस के अनुसार, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में गुलशन कालोनी निवासी 16 वर्षीय छात्र स्वर्णा राजीव गांधी नगर स्थित एक बिल्डिंग के फ्लैट में अपनी मां के साथ रहता था। वह 11वीं कक्षा की पढ़ाई करने के साथ ही यहां आइआइटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। स्वर्णा के नीचे गिरते ही बिल्डिंग में मरम्मत का काम कर रहे मजदूर दौड़कर मौके पर पहुंचे। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बिल्डिंग से नीचे गिरने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।पुलिस ने कहा, छात्र ने तनाव में की आत्महत्या
मजदूर धनराज और गौरव ने बताया कि हम बिल्डिंग के गार्डन की तरफ आ रहे थी, उसी दौरान स्वर्णा नीचे गिरा। उसे उठाया और आटो रिक्शा से अस्पताल ले कर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन ने बताया कि छात्र ने तनाव में आत्हत्या की है। स्वजनों ने पोस्टमार्ट करवाने से इन्कार कर दिया।
यह भी पढ़ेंः लीवर में संक्रमण से नीट की तैयारी कर रहे छात्र की मौत, 35 बीमार
यह भी पढ़ेंः कोरोना से अनाथ बच्चों को दो सप्ताह में मुआवजा दे राजस्थान सरकारः सुप्रीम कोर्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।