Move to Jagran APP

Rajasthan: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में इन छात्रों को मिलेगा नकद इनाम, लेकिन...

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में नियमित आने वाले और कक्षा कार्य समय पर करने वाले बच्चों को वर्ष के तीन महीनों अगस्त अक्टूबर और दिसंबर में अमावस्या के दिन बतौर पुरस्कार 20 रुपये दिए जाएंगे। इनाम के लिए सरकार ने 18 लाख 20 हजार 301 रुपये का बजट आवंटित भी कर दिया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आगामी समय में इनाम की राशि बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं।

By Jagran News Edited By: Sonu Gupta Updated: Mon, 24 Jun 2024 10:30 PM (IST)
Hero Image
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में नियमित आने वाले बच्चों को मिलेगा नकद इनाम। फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में नियमित आने वाले और कक्षा कार्य समय पर करने वाले बच्चों को वर्ष के तीन महीनों अगस्त, अक्टूबर और दिसंबर में अमावस्या के दिन बतौर पुरस्कार 20 रुपये दिए जाएंगे।

सरकारी स्कूलों में श्रमिकों के बच्चे बड़ी संख्या में पढ़ते हैं। प्रदेश में श्रमिक अमावस्या के दिन अवकाश रखते हैं। ऐसे में अभिभावक भी कार्यक्रम में मौजूद रहें, इसलिए अमावस्या का दिन तय किया गया है। स्कूल शिक्षा परिषद ने आदेश जारी किए हैं। सभी स्कूलों की विकास समितियां कार्यक्रम आयोजित करेंगी।

शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश

इनाम के लिए सरकार ने 18 लाख 20 हजार 301 रुपये का बजट आवंटित भी कर दिया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आगामी समय में इनाम की राशि बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः

Kavach 4.0: रेल हादसों पर जल्द लगेगा ब्रेक! अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Sayantika Banerjee: राज्यपाल और TMC के बीच फिर बढ़ा टकराव! सायंतिका बनर्जी ने राजभवन जाकर शपथ लेने से किया इनकार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।