तांत्रिक ने इलाज के नाम पर लड़की को लोहे के सरिए से दागा, भूत-प्रेत का साया बताकर माता-पिता को फंसाया
राजस्थान के बीकानेर में एक तांत्रिक ने उपचारके नाम पर एक युवती को लोहे के गर्म सरिए से दाग दिया। तांत्रिक ने अस्वस्थ युवती का उपचार करने के लिए माता-पिता को झांसे में लिया। लोहे के गर्म सरिए से दागने के बाद युवती का स्वास्थ्य अधिक बिगड़ा तो स्वजनों ने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस अधिकारी रामकेश मीणा ने तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले में एक तांत्रिक ने उपचारके नाम पर एक युवती को लोहे के गर्म सरिए से दाग दिया। तांत्रिक ने अस्वस्थ युवती का उपचार करने के लिए माता-पिता को झांसे में लिया। लोहे के गर्म सरिए से दागने के बाद युवती का स्वास्थ्य अधिक बिगड़ा तो स्वजनों ने पुलिस में शिकायत दी।
पांचू पुलिस थाना अधिकारी रामकेश मीणा ने बताया कि युवती और उसके स्वजनों के बयानों के आधार पर तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। 28 साल के तांत्रिक देवी सिंह ने युवती के स्वजनों को झांसा देकर हवन-पूजन भी करवाया, जिसके लिए दस हजार रूपए की सामग्री मंगवाई।
युवती के पिता रामगोपाल ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तांत्रिक ने बेटी को पूरी तरह से स्वस्थ करने का झांसा दिया, जिसके कारण उनका पूरा परिवार उनके जाल में फंस गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।