Move to Jagran APP

नाबालिगों ने किया बैंक एटीएम को उखाड़ने का प्रयास, सायरन बजने पर भागे युवकों को पुलिस ने पकड़ा

बनाड़ पुलिस ने बताया कि नांदड़ी में आईडीएफसी बैंक का एटीएम लगा हुआ है। यहां पर रात ढाई बजे के आस पास तीन चार लोग मुंह पर मास्क और कपड़ा बांध कर घुसे।इन लोगों ने एटीएम के कैमरों से छेड़छाड़ नहीं की और सीधे ही उसे उखाड़ने का प्रयास किया।

By Priti JhaEdited By: Updated: Fri, 17 Dec 2021 01:21 PM (IST)
Hero Image
नाबालिगों ने किया बैंक एटीएम को उखाड़ने का प्रयास
जोधपुर, जेएनएन । जोधपुर के निकववर्ती बनाड़ स्थित नांदड़ी के आईडीएफसी बैंक के एटीएम को उखाड़ कर ले जाने का प्रयास आधी रात को हुआ। मगर सायरन बजने पर बैंक विजिलेंस टीम को पता लगा। पुलिस को सूचना मिलने पर वहां पहुंची और तीन चार लोगों को दस्तयाब कर लिया। इसमें तीन नाबालिग शामिल है और चौथे की उम्र का पता लगाया जा रहा है। पुलिस अब इनसे पूछताछ में जुटी है।

बनाड़ पुलिस ने बताया कि नांदड़ी में आईडीएफसी बैंक का एटीएम लगा हुआ है। यहां पर रात ढाई बजे के आस पास तीन चार लोग मुंह पर मास्क और कपड़ा बांध कर घुसे। इन लोगों ने एटीएम के कैमरों से छेड़छाड़ नहीं की और सीधे ही उसे उखाड़ने का प्रयास किया। बैंक के एटीएमों को उनकी विजिलेंस टीम से कनेक्ट किया हुआ है।

जोधपुर के निकववर्ती बनाड़ स्थित नांदड़ी के आईडीएफसी बैंक के एटीएम को उखाड़ कर ले जाने का प्रयास आधी रात को हुआ। जब एटीएम को उखाडऩे जैसा प्रतीत हुआ तो उसका सायरन शाखा प्रबंधक को पता लग गया। इस पर तुरंत कैमरों को विजिलेंस टीम ने अपने स्थान पर चेक किया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। इस पर गश्त कर रही पुलिस और आलाधिकारी वहां पर पहुंचे। एटीएम में दो बदमाश घुसे हुए नजर आए और दो बाहर देखे गए। पुलिस ने इन्हें आस पास का जानकार पड़ताल करते हुए चार लोगों को दस्तयाब कर लिया।

थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि इसमेें तीन नाबालिग है। चौथे की उम्र का पता लगाया जा रहा है। पैसे निकलने आते तो कार्ड डालकर रुपये लेकर चले जाते, मगर उन्होंने एटीएम को उखाड़ने या हिलाने का प्रयास किया था। फिलहाल चार लोगों को दस्तयाब कर अब पूछताछ की जा रही है। एटीएम में कितनी रकम थी, इस बारे में अभी पता नहीं चला है। घटना को लेकर एटीएम शाखा प्रबंधक अश्विन दाधिच की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।