Rajasthan: पति लेने गया था कांवड़, पीछे प्रेमी संग फरार हुई पत्नी; साथ ले गई लाखों का सामान
राजस्थान के अलवर में एक व्यक्ति कांवड़ लेने गया था और उसके पीछे उसकी पत्नी किसी दूसरे शख्स के साथ भाग गई। पहले व्यक्ति ने खुद पत्नी को खोजा और नहीं मिलने पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वह अपने साथ चांदी की पायजेब सोने का मंगलसूत्र सोने की झुमकी और सोने के कुंडल के साथ घर में रखे नगद डेढ़ लाख रुपये साथ ले गई।
डिजिटल डेस्क, अलवर। राजस्थान के अलवर में एक परिवार के साथ बड़ी घटना घट गई। अलवर के नागलबास गांव का एक व्यक्ति कांवड़ लेने गया था और उसके पीछे उसकी पत्नी किसी दूसरे शख्स के साथ भाग गई। पहले व्यक्ति ने खुद पत्नी को खोजा और नहीं मिलने पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
छोटी बच्ची को घर पर छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई
इतना ही नहीं महिला घर में रखे जेवर और रुपये भी साथ ले गई। पीड़ित अपने घर से 15 जुलाई को कांवड़ लाने के लिए निकला था और 22 जुलाई को उसके बुजुर्ग पिता का फोन पहुंचा कि उसकी पत्नी घर पर नहीं है और देर शाम तक भी नहीं लौटी। वहीं, जब युवक घर लौटा तो उसने छानबीन की और पता चला कि उसकी पत्नी पास के ही डेरा गांव के हंसराज सैनी के साथ भाग गई। बड़ी बात ये है वह अपनी छोटी बच्ची को घर पर छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई।
अलवर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार को नागलबास गांव के जितेंद्र मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि वह कांवड़ लेने के लिए गया था और पीछे उसकी पत्नी भाग गई। साथ ही महिला अपने साथ गहने भी ले गई। वहीं, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पास के गांव के हंसराज सैनी से फोन पर बात करती थी
पुलिस में दर्ज शिकायत में जितेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी पास के गांव के हंसराज सैनी से फोन पर बात करती थी। उसके साथ ही जाने का उसको शक है। वह अपने साथ चांदी की पायजेब, सोने का मंगलसूत्र, सोने की झुमकी और सोने के कुंडल के साथ घर में रखे नगद डेढ़ लाख रुपये साथ ले गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।