Move to Jagran APP

राजस्थान में चोरों का कारनामा, 12 लाख रुपयों के खातिर पूरा ATM मशीन ही बोलेरो में उठाकर ले गए

राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले में पांच की संख्या में आए चोरों ने एटीएम मशीन की चोरी कर ली। एटीएम में करीब 12 लाख रुपये थे। एटीएम मशीन को कटर से काटने के बाद चोर उसे रस्सी से खींचकर बाहर ले गए और गाड़ी में डालकर फरार हो गए।

By Aditi ChoudharyEdited By: Updated: Thu, 22 Sep 2022 06:48 PM (IST)
Hero Image
राजस्थान में चोरों का अजब-गजब कारनामा, 12 लाख कैश समेत एटीएम मशीन को बोलेरो गाड़ी में डालकर ले गए
जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान में जयपुर के करीब सवाईमाधोपुर जिले में एटीएम चोरों का करनामा सामने आया है। जिले के सारसोप में पांच चोर 12 लाख रुपये समेत पूरा एटीएम मशीन ही उखाड़कर ले गए। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई। 

रस्सी से खींचकर ATM को निकाला बाहर 

जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात करीब एक बजे पांच की संख्या में आए चोरों ने सारसोप में एसबीआई बैंक की एटीएम मशीन चोरी कर ली। एटीएम मशीन में करीब 12 लाख 20 हजार रुपए थे। मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज में वारदात रिकार्ड हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि पांच बदमाशों ने पहले एटीएम को कटर से काटा और फिर रस्सी से बांधकर मशीन को खींचकर बाहर ले गए।

गाड़ी में डालकर हुए फरार

पुलिस थाना अधिकारी टीनू सोगरवाल ने बताया कि एटीएम मशीन को बाहर लाने के बाद चोरों ने बोलेरो गाड़ी में उसे डाला और वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जब्त किए हैं। इनमें पांच बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे हुए नजर आ रहे हैं। फुटेज के अनुसार एक लुटेरा सुरक्षा के सभी उपकरणों के तार करता है। फिर वह बाहर चला जाता है।

पांच दिनों से बंद था एटीएम

इसके बाद दूसरा चोर अंदर आता है और वह एटीएम को कटर से काटता है। इसके बाद पांचों बदमाश एटीएम मशीन को उखाड़कर उसे रस्सी से बांधकर रोड की तरफ खींचकर ले जाते हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकेबंदी करवाई है। वहीं, बैंक मैनेजर राम रेस मीणा ने बताया कि एटीएम मशीन पांच दिन से खराब थी। बुधवार दोपहर में ही तकनीकी टीम ने इसे सही किया था। उसमें 12 लाख 10 हजार रुपए थे। मौके पर बैंक का गार्ड नहीं था। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भरतपुर में भी इसी तरह की वारदात हुई थी जब लुटेरे एटीएम मशीन को रस्सी से खींचकर ले गए थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।