Bomb Threat News: जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ईमेल के जरिए आया मैसेज; पुलिस जांच में जुटी
Bomb Threat News जयपुर एयरपोर्ट को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। एयरपोर्ट प्रबंधन को यह धमकी मेल के जरिए दी गई है। धमकी भरा मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन पर हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के SHO मोती लाल ने कहा कि इसी तरह की धमकी 26 अप्रैल को भी दी गई थी।
पीटीआई, जयपुर। जयपुर हवाई अड्डे पर बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार को संयुक्त रूप से गहन जांच की। एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के SHO मोती लाल ने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एयरपोर्ट अधिकारियों को बम विस्फोट की धमकी वाला एक ईमेल भेजा गया था।
SHO ने कहा कि हवाईअड्डे की पूरी जांच की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्होंने कहा कि इसी तरह की धमकी 26 अप्रैल को भी दी गई थी। उन्होंने कहा कि भेजने वाले की पहचान और पता लगाने के लिए जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें- Kota Suicide Case: कोटा में हरियाणा के छात्र ने की आत्महत्या, चार महीने में आठ छात्र-छात्राओं की जा चुकी है जान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।