Move to Jagran APP

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में फूड प्वाइजनिंग से तीन की मौत, 36 अन्य लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

कोटरा थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार रात सावन क्यारा गांव में एक कार्यक्रम में करीब 80 लोग शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि रात के खाने के तुरंत बाद उल्टी और मतली की शिकायत के कारण कई लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां एक महिला और दो लोगों की मौत हो गई।अधिकारियों ने बताया कि छत्तीस अन्य लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

By Babli Kumari Edited By: Babli Kumari Updated: Tue, 28 May 2024 05:26 PM (IST)
Hero Image
उदयपुर जिले में फूड प्वाइजनिंग से तीन की मौत (प्रतिकात्मक फोटो)

पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में फूड प्वाइजनिंग के कारण एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीस अन्य लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

कोटरा थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार रात सावन क्यारा गांव में एक कार्यक्रम में करीब 80 लोग शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि रात के खाने के तुरंत बाद उल्टी और मतली की शिकायत के कारण कई लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक महिला और दो लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: उदयपुर में फोर व्‍हीलर से टकराकर बाइक का पेट्रोल टैंक हुआ ब्‍लास्‍ट, तीन सवारों की मौके पर मौत; दो घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।