IAS Tina Dabi के घर आया नन्हा मेहमान, जयपुर के अस्पताल में दिया बेटे को जन्म; मिल रही बधाइयां
आईएएस अधिकारी टीना और प्रदीप गवांडे (Tina Dabi and Pradeep Gawande) माता-पिता बन गए हैं। 15 सितंबर को टीना डाबी ने एक बेटे को जन्म दिया। टीना और प्रदीप को माता-पिता बनने पर कई बधाइयां मिल रही है। जैसलमेर की मशहूर कलेक्टर टीना डाबी 5 जुलाई से मैटरनिटी लीव पर हैं। पिछले हफ्ते टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने बेबी शॉवर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sat, 16 Sep 2023 12:14 PM (IST)
जयपुर, ऑनलाइन डेस्क। Tina Dabi welcomes First Child: आईएएस टीना डाबी और उनके पति आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे के घर किलकारी गूंजी है। शुक्रवार (15 सितंबर) को टीना डाबी ने जयपुर के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया।
टीना और प्रदीप को माता-पिता बनने पर कई बधाइयां मिल रही है। जैसलमेर की मशहूर कलेक्टर टीना डाबी 5 जुलाई से मैटरनिटी लीव पर हैं। पिछले हफ्ते टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने बेबी शॉवर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। बता दें कि डाबी की प्रदीप से मुलाकात कोविड महामारी के दौरान हुई थी।
पिछले साल हुई थी IAS कपल की शादी
राजस्थान कैडर की अधिकारी टीना डाबी आखिरी बार जैसलमेर में जिला मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात थीं। 14 जुलाई को उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में घोषणा की कि वह काम से छुट्टी ले रही हैं। गौरतलब है कि टीना ने आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे से साल 2022 में शादी की थी।यह भी पढ़े: जैसलमेर में पाकिस्तानी प्रवासियों का उजड़ा आशियाना, IAS टीना डाबी से लगाई न्याय की गुहार
माता-पिता बनने पर मिल रही बधाइयां
टीना पहले राजस्थान सरकार में वित्त (टैक्स) के संयुक्त सचिव के रूप में जयपुर में तैनात थीं। वर्ष 2015 में, दलित समुदाय से सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाली टीना डाबी पहली शख्स बनी थीं। वहीं, 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र के लातूर के रहने वाले हैं। उन्होंने औरंगाबाद के घाटी अस्पताल से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी। 2013 में UPSC एग्जाम क्लियर करने के बाद उन्हें राजस्थान कैडर का आईएएस अधिकारी नियुक्त किया गया।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।