Rajasthan: हम जो लिखें कम है... भरतपुर में हत्या का VIDEO वायरल, जिसने देखा वही बोला- जल्लाद
राजस्थान के भरतपुर में दो पक्षों के बीच हुए जमीनी विवाद में एक युवक पर आठ बार ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया। युवक की सरेआम ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या की वारदात को लेकर बीजेपी ने गहलोत सरकार पर सवाल उठाए। बीजेपी ने प्रियंका गांधी से घटनास्थल पर जाने की मांग की। साथ ही बीजेपी ने प्रदेश की कानून-व्यस्था को लेकर गहलोत सरकार पर सवाल उठाए।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार को घेरा
उन्होंने एक्स पर लिखा- 'भरतपुर के बयाना क्षेत्र में युवक की सरेआम ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या की वारदात दिल दहला देने वाली है। क्योंकि मामला पुलिस के संज्ञान में था, इसलिए उस पर सवाल उठना स्वाभाविक है। यह अत्यंत निंदनीय हादसा है, जो गहलोत सरकार के कार्यकाल में उपजी आपराधिक-अराजक मानसिकता का परिणाम है।'भरतपुर के बयाना क्षेत्र में युवक की सरेआम ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या की वारदात दिल दहला देने वाली है।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) October 25, 2023
क्योंकि मामला पुलिस के संज्ञान में था, इसलिए उस पर सवाल उठना स्वाभाविक है।
यह अत्यंत निंदनीय हादसा है, जो गहलोत सरकार के कार्यकाल में उपजी आपराधिक - अराजक मानसिकता का परिणाम… pic.twitter.com/zoj3S3C5gP
घटनास्थल का दौरा करें प्रियंका गांधी- BJP
BJP ने इस मामले को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'ये केवल एक युवक की हत्या का विषय नहीं है बल्कि ये आज पूरे राजस्थान और अन्य सभी कांग्रेस शासित राज्यों का विषय है। आज प्रियंका वाड्रा राजस्थान पहुंच रही है। मैं आज भाजपा के प्रवक्ता और एक जिम्मेदार कार्यकर्ता के नाते उनसे मांग करता हूं कि वो सभा करने से पहले भरतपुर में हुई घटना के स्थल पर जाए। प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिले और इस विभत्स हत्या के दोषियों और प्रशासन पर कार्रवाई करके दिखाए।