Move to Jagran APP

राजस्थान में रेलवे ने भक्तों को दिया बड़ा तोहफा, खाटूश्यामजी और सालासर हनुमान के बीच चलेंगी ट्रेनें

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित देश के दो प्रमुख धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी और सालासर हनुमान मंदिर को रेल लाइन से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सर्वे करवाने को लेकर रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक अभिषेक जगावत ने बुधवार को आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि दोनों धार्मिक स्थलों के साथ ही रेल लाइन से सुजानगढ़ को भी जोड़ा जाएगा।

By Jagran News Edited By: Devshanker Chovdhary Updated: Thu, 22 Feb 2024 11:47 PM (IST)
Hero Image
दो धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी और सालासर हनुमान रेल मार्ग से जुड़ेंगे।
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित देश के दो प्रमुख धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी और सालासर हनुमान मंदिर को रेल लाइन से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सर्वे करवाने को लेकर रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक अभिषेक जगावत ने बुधवार को आदेश जारी किए हैं।

रेलवे का बड़ा फैसला

आदेश में कहा गया है कि दोनों धार्मिक स्थलों के साथ ही रेल लाइन से सुजानगढ़ को भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए सर्वे कुछ दिन में प्रारंभ होगा। साथ ही प्रदेश के पिलानी कस्बे को हरियाणा के लोहारू से जोड़ा जाएगा। झुंझुनूं जिले के पिलानी को प्रमुख शिक्षा की नगरी के नाम से जाना जाता है।

पिलानी में केंद्र सरकार के सेंट्रल इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट और बिड़ला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान जैसे प्रमुख संस्थान हैं। इनमें पढ़ने व शोध करने के लिए बड़ी संख्या में पूरे देश से छात्र-छात्राएं आते हैं। रेल सुविधा नहीं होने से इनको काफी परेशानी होती है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।