Rajasthan: एटीएम हैक करने की कोशिश के आरोप में दो विदेशी महिलाएं उदयपुर से गिरफ्तार
Rajasthan जयपुर एटीएस ने सोमवार को उदयपुर के सुखेर क्षेत्र से दोनों महिलाओं को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को हैक करने की कोशिश कर रही थी। दोनों आरोपित महिलाओं को पुलिस जयपुर लेकर रवाना हो गई।
By Sachin Kumar MishraEdited By: Updated: Mon, 26 Jul 2021 06:57 PM (IST)
उदयपुर, संवाद सूत्र। एटीएम हैक करने के बाद लाखों की रकम अपने बैंक खातों में ट्रांसफर करने के आरोप में दो विदेशी महिलाओं को उदयपुर से गिरफ्तार किया गया है। जयपुर एटीएस ने सोमवार को उदयपुर के सुखेर क्षेत्र से दोनों महिलाओं को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को हैक करने की कोशिश कर रही थी। दोनों आरोपित महिलाओं को पुलिस जयपुर लेकर रवाना हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पकड़ी गई महिलाओं में से एक युगांडा तथा दूसरी महिला जांबिया की है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि पिछले सप्ताह उन्होंने जयपुर में एटीएम हैक कर तीस लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए थे।
इसके बाद जयपुर एटीएस की टीम एटीएम हैक करने वालों पर नजर रखे हुए थी। आरोपित महिलाएं जयपुर में वारदात को अंजाम देने के बाद कोटा गई और दो दिन पहले ही उदयपुर आई थी। जयपुर एटीएस की टीम भी उनका पीछा करते हुए उदयपुर आई और उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी हुई थी। सोमवार को दोनों आरोपित महिलाएं सुखेर थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर पहुंची तथा उसे हैक कर राशि ट्रांसफर करने की जुगत में थी कि इसी दौरान वह पकड़ी गई। अभी तक हुई पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों महिलाएं टीम बनाकर वारदातें करती थी। वह ज्यादातर सरकारी बैंक के एटीएम को ही हैक करती, जहां गार्ड नहीं रहते। यदि किसी एटीएम सेंटर पर गार्ड होता तो वह उनमें से एक महिला उसे बातों में उलझा लेती तथा दूसरी वारदात को अंजाम दे देती। पुलिस को अभी उनके साथ काम करने वाले अन्य आरोपितों की भी तलाश है। इस मामले में शीघ्र ही बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से राजस्थान ही नहीं, बल्कि आसपास के राज्यों में एटीएम हैक कर लाखों रुपये खातों में ट्रांसफर करने की वारदातें बढ़ी हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।