Rajasthan News: चूरू में स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी पलटी, 2 की मौत: 28 बच्चे घायल
Rajasthan Road Accident राजस्थान के चूरू जिले में बुधवार को स्कूली बच्चों से भरा एक पिकअप वाहन पलटने से एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि 28 अन्य बच्चे घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखा गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के चूरू जिले में बुधवार को स्कूली बच्चों से भरा एक पिकअप वाहन पलटने से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि 28 अन्य बच्चे घायल हो गये। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान 50 वर्षीय कृष्ण मीणा और 12 साल के आदित्य ( के रूप में हुई है।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने बताया कि साहवा थाना क्षेत्र में मेघसर से झाड़सर गजिया रोड पर स्कूली बच्चों से भरा एक पिकअप वाहन पलटने से एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 28 अन्य बच्चे घायल हो गये।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घायलों में से 20 बच्चों को तारानगर के उप जिला अस्पताल में, पांच बच्चों को निजी अस्पताल में, एक बच्चा साहवा में और गंभीर रूप से घायल एक बच्चे को जयपुर स्थानांतरित किया गया है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखा गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।यह भी पढ़ेंःPuja Khedkar: UPSC ने रद्द की पूजा खेडकर की उम्मीदवारी, भविष्य में नहीं दे पाएंगी कोई परीक्षा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।