Move to Jagran APP

Dengue Cases: राजस्थान में डेंगू का कहर, पांच दिन में दो की मौत; जयपुर में आए सबसे अधिक मामले

राजस्थान में मानसून के कमजोर होने के साथ ही मौसमी बीमारियां डेंगू और मलेरिया तेज से बढ़ने लगी है। प्रदेश में पिछले पांच दिन में डेंगू से दो मरीजों की मौत हुई है। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रतिदिन करीब एक सौ डेंगू के मरीज अस्पताल में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। डेंगू के सबसे अधिक 680 मरीज जयपुर में सामने आए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Thu, 07 Sep 2023 06:53 PM (IST)
Hero Image
राजस्थान में कहर बरपा रहा डेंगू। फोटो- जागरण ग्राफिक्स।
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में मानसून के कमजोर होने के साथ ही मौसमी बीमारियां डेंगू और मलेरिया तेज से बढ़ने लगी है। प्रदेश में पिछले पांच दिन में डेंगू से दो मरीजों की मौत हुई है। इनमें दौसा व कोटा जिले के एक-एक मरीज शामिल हैं। वहीं, इस साल अब तक छह मरीजों की मौत हुई है।

प्रभावित जिलों में भेजे गए अतिरिक्त चिकित्सा दल

चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रतिदिन करीब एक सौ डेंगू के मरीज अस्पताल में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। सबसे ज्यादा मरीज जयपुर, कोटा और बीकानेर में सामने आए हैं। डेंगू और मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रभावित जिलों में अतिरिक्त चिकित्सा दल भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: IAS अधिकारी को हनीट्रैप में फंसाने की धमकी, शादी नहीं करने पर मांगे 1.50 करोड़ रुपये, मामला दर्ज

जयपुर में आए सबसे अधिक मामले

जानकारी के अनुसार, डेंगू के सबसे अधिक 680 मरीज जयपुर में सामने आए हैं। कोटा में 435 और बीकानेर में 58 मामले सामने आए हैं। चिकित्सा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने डेंगू और मलेरिया बीमारी के बारे में बैठक की, जिसमें मरीजों की संख्या के आधार पर कोटा, जयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ एवं पाली जिलों को हाई रिस्क जिलों में माना है। इन जिलों में चिकित्सकों की अतिरिक्त टीमें भेजी गई है।

जैसलमेर व बाड़मेर में मिले सबसे अधिक मरीज

जिला कलक्टरों को अपने-अपने क्षेत्र में मच्छर वाले इलाकों में फागिंग करवाने के लिए कहा गया है। जानकारी के अनुसार, जैसलमेर व बाड़मेर जिलों में मलेरिया के मरीज अधिक मिल रहे हैं। अब तक दोनों जिलों में करीब नौ सौ मलेरिया के मरीज सामने आए हैं।

यह भी पढ़ेंः सीमा-सोनिया के बाद अब बांग्लादेश की हबीबा को प्रेमी की चाहत खींच लाई हिंदुस्तान, तय की 2200 KM की दूरी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।