उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य पूरा, ट्रायल रन किया गया
जयपुर में उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक (Udaipur-Ahmedabad railway track) पर मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। ट्रैक पर एक रेलवे इंजन का ट्रायल रन किया गया। शनिवार रात को ब्लास्ट होने से रेलवे ट्रैक पर दरार आ गई थी।
By AgencyEdited By: Babita KashyapUpdated: Mon, 14 Nov 2022 08:28 AM (IST)
जयपुर, एजेंसी। जयपुर में उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक (Udaipur-Ahmedabad railway track) पर शनिवार की रात ब्लास्ट होने की वजह से रेलवे ट्रैक पर दरार आ गई। रेलवे रविवार रात साढ़े तीन बजे रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य पूरा किया। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण (North Western Railway CPRO Shashi Kiran) के अनुसार एहतियात के तौर पर ट्रैक पर एक रेलवे इंजन का ट्रायल रन किया गया है।
अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज
रेलवे ट्रैक को डेटोनेटर के जरिए निशाना बनाया गया था। इस ट्रैक का उद्घाटन दो सप्ताह पहले ही पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narender Modi) ने किया था। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एक्ट की धारा -16 व 18 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि कि ये घटना उदयपुर-सलूम्बर मार्ग (Udaipur-Salumber Road) पर केवड़े की नाल में ओडा रेलवे के पुल (Oda Railway Bridge) पर हुई थी।नोएडा के ट्विन टावर को भी इसी विस्फोटक से किया गया था ध्वस्त
जांच में सामने आया है कि रेलवे ट्रैक पर सुपर पावर 90 कैटेगरी के विस्फोटक से ब्लास्ट किया गया था। ज्ञात हो कि सुपर पावर 90 पैकेज्ड इमल्शन का विस्फोटक है। इसे एक हाई स्ट्रेंथ एवं खतरनाक डेटोनेटर माना जाता है। विस्फोटक की जांच कर उसके बारे में पूरी जानकारी एकत्रित की जा रही है।जांच दल इस विस्फोटक का एनालिसिस कर रहे हैं। बता दें कि ये वही विस्फोटक है जिसका प्रयोग नोएडा का ट्विन टावर (Twin Tower, Noida) ध्वस्त करने में किया गया था।
आरोपित को दी जाएगी कड़ी से कड़ी सजा
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि उदयपुर से लगभग 35 किलोमीटर दूर रेल ट्रैक हुए ब्लास्ट की एटीएस, एनआइए व रेलवे की आरपीएफ टीमें जांच करने में लगी हुई है। आरोपित के पकड़े जाने पर उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।यह भी पढ़ें NCP नेता जितेंद्र आव्हाड़ का आरोप, पुलिस ने 72 घंटे में मेरे खिलाफ दर्ज किए दो झूठे केस
Jabalpur: आई लव यू बाबू... अब हम स्वर्ग में मिलेंगे, शिल्पा के सोशल अकांउट से आरोपित डाल रहा है संदेश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।