Udaipur News: सांवलिया सेठ के खजाने में सेंध, नोटों की छंटनी के समय कर्मचारी ने चुराए 41 हजार रुपए
कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर हर महीने की तरह इस बार शनिवार को भादसौड़ा चौराहे पर श्री सांवलिया सेठ के प्राकट्य स्थल के भंडारे यानी दानपात्र खोले गए। जहां नोटों की छंटनी का काम जारी थी। इसी दौरान एक कर्मचारी ने मौका पाकर 41 हज़ार रुपए जेब में रख लिए।
By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Mon, 19 Jun 2023 07:00 AM (IST)
उदयपुर, जागरण संवाददाता। दक्षिणी राजस्थान के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्रीसांवलिया सेठ के भंडारों से निकल दानराशि की गिनती के दौरान एक कर्मचारी ने 41 हजार रुपए चुरा लिए। चोरी की इस घटना को एक श्रद्धालु ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जिसके बाद मंदिर प्रबंधन ने कर्मचारी की तलाशी ली और चुराए 41 हजार रुपए बरामद किए। मंदिर प्रशासन ने इस घटना को लेकर अभी तक ना तो पुलिस को सूचना दी और ना ही कर्मचारी के खिलाफ की गई कार्रवाई का खुलासा किया।
उल्लेखनीय है कि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर हर महीने की तरह इस बार शनिवार को भादसौड़ा चौराहे पर श्री सांवलिया सेठ के प्राकट्य स्थल के भंडारे यानी दानपात्र खोले गए। जहां नोटों की छंटनी का काम जारी थी। इसी दौरान एक कर्मचारी ने मौका पाकर 41 हज़ार रुपए जेब में रख लिए।ये सब नज़ारा एक श्रद्धालु ने मोबाइल मे कैद कर मंदिर प्रशासन को अवगत कराया। बाद में मंदिर प्रशासन ने कर्मचारी की जेब से 2000 के 11 नोट व 500 के 38 नोट कुल मिलाकर 41 हज़ार रुपए बरामद किए। रुपए चुराने वाला कर्मचारी की पहचान भादसौड़ा निवासी कन्हैया लाल जाट पुत्र गोपी लाल जाट के रूप में हुई है।
एक दिन पहले ही एक अन्य कर्मचारी राजू सेन की जेब से 29 सौ रुपए एवं उससे मिली एक पेटी से 71 हजार रुपए बरामद किए थे। सांवलिया मंदिर कमेटी ने इन घटनाओं को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं जाहिर की है।6 करोड़ 41 लाख की दानराशि मिली
श्री सांवलिया जी मंदिर के भंडारे से पहले दिन की गिनती में 6 करोड़ 41 लाख 25 हजार रुपए की दानराशि की गिनती की गई। बाकी की गिनती आगे भी जारी रहेगी। लेकिन अमावस्या में होने वाली भीड़ को देखते हुए रविवार को गिनती का काम नहीं किया गया। सीईओ अभिषेक गोयल ने बताया कि अमावस्या के दौरान मंदिर में काफी भक्तजन दर्शन के लिए आते हैं। इस दौरान भीड़ भी काफी बढ़ जाती है। सोमवार से फिर से गणना शुरू की जाएगी। अभी भेंट कक्ष और दान पात्र में चढ़ाए हुए सोने चांदी का भी तौल बाकी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।