Udaipur Killing : जानें क्या है अंजुमन तालीमुल इस्लाम, जिसके सदर और सेकेट्री समेत चार लोगों को एनआईए ने लिया हिरासत में
Know what is Anjuman Talimul Islam कन्हैयालाल हत्याकांड मामले की जांच में जुटी नेशनल इन्वेस्टिंग एजेंसी (एनआईए) की टीम ने मंगलवार को उदयपुर से अंजुमन तालीमुल इस्लाम के सदर मुजीब सिद्दिकी और सेक्रेट्री फारुक सहित चार जनों को हिरासत में ले लिया।
By Vijay KumarEdited By: Updated: Tue, 12 Jul 2022 07:56 PM (IST)
उदयपुर, संवाद सूत्र। कन्हैयालाल हत्याकांड मामले की जांच में जुटी नेशनल इन्वेस्टिंग एजेंसी (एनआईए) की टीम ने मंगलवार को उदयपुर से अंजुमन तालीमुल इस्लाम के सदर मुजीब सिद्दिकी और सेक्रेट्री फारुक सहित चार जनों को हिरासत में ले लिया। सभी को जयपुर ले जाया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले एनआईटी की टीम ने मंगलवार सुबह चारों आरोपियों के घर पर दबिश देकर तलाशी ली, जहां कुछ हथियार बरामद किए जाने की जानकारी है।
क्या है अंजुमन तालीमुल इस्लामअंजुमन तालीमुल इस्लाम उदयपुर के मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व करने वाला प्रमुख संगठन है। यहीं से जारी संदेश और सूचनाओं की पालना उदयपुर के सभी मुस्लिम करते हैं। ईंद की तिथि और अन्य सभी मुस्लिमों के तीज त्योहारों की तिथि की घोषणा यहीं से की जाती है। यह संगठन मुस्लिम समाज के बच्चों की तालीम यानी शिक्षा, रमजान के समय चांदपर होने वाले विवाद का निपटारा करने, मदरसों को बढ़ाने, राज्य की मुस्लिम संस्थाओं को अंजुमन से जोड़ने के अलावा समाज के यतीम और गरीबों की आर्थिक रूप से मदद करने का काम करता है। इस संगठन का गठन 116 साल पहले हुआ था।
एनआईए की टीम जयपुर लेकर रवानामिली जानकारी के अनुसार गत रात ही एनआईए की टीम एक बार फिर उदयपुर आई और कन्हैयालाल हत्याकांड के मामले में अंजुमन तालीमुल इस्लाम के सदर मुजीब सिद्दिकी के अंजुमन चौक स्थित आवास पर पहुंची। उनके घर तलाशी के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद एनआईए टीम ने अंजुमन तालीमुल इस्लाम के सचिव फारुक को इसी तरह हिरासत में ले लिया। इसके अलावा अन्य दो लोगों को भी हिरासत में लिया है। जिन्हें एनआईए की टीम जयपुर लेकर रवाना हो गई और वहीं उनसे कन्हैयालाल हत्याकांड के मामले में पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि एनआईए की टीम इन सभी की कभी भी गिरफ्तारी कर सकती है।
मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद सहित सात जनें गिरफ्तारउल्लेखनीय है कि कन्हैयालाल की हत्या के बाद अंजुमन तालीमुल इस्लाम के सदर मुजीब सिद्दिकी ने शहर में शांति की अपील की थी, किन्तु उनके एनआईए की हिरासत में लिए जाने के बाद उनकी भूमिका पर भी लोग संदेह कर रहे हैं। इससे पहले एनआईए टीम कन्हैयालाल हत्याकांड के मामले में कन्हैयालाल का सिर कलम करने वाले आरोपी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद सहित सात जनों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनमें से चार आरोपियों को एनआईए की टीम ने हिरासत में ले रखा है, जबकि तीन को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
संदिग्धों में कई बड़े लोगों के शामिल होने के संकेत कन्हैयालाल हत्याकांड में कई बड़े लोगों के शामिल होने के संकेत मिले हैं। इनमें अंजुमन तालीमुल इस्लाम के सदर मुजीब सिद्दिकी और सचिव फारुक को हिरासत में लिया जा चुका है। इसके अलावा अन्य कई लोग भी एनआईए की रडार में है। हालांकि शहर में लगे कफ्र्यू के दौरान सिद्धिकी ने शांति बनाए रखने की अपील की थी लेकिन अब उसकी भूमिका संदिग्ध होने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
धमकी देने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर इंटरनेट मीडिया पर धमकी देने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है। उदयपुर पुलिस अब तक छह लोगों को इंटरनेट मीडिया पर धमकाने के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही अन्य लोगों को भी चेतावनी दी है कि पुलिस की नजर इंटरनेट मीडिया पर है। जिस किसी ने धमकाने का प्रयास किया, वह पुलिस की पकड़ से नहीं बच सकता।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।