Move to Jagran APP

जयपुर में आफत की बार‍िश: एयरपोर्ट पर भरा पानी तो लगेज ट्रॉली पर सवार हुआ पायलट, Video वायरल

जयपुर में बीते दिनों जमकर बारिश हुई। बारिश के बाद जयपुर की सड़कों पर काफी पानी भर गया जिसके कारण लोग भी जहां थे वहीं फंस गए। वहीं सोशल मीडिया पर जयपुर एयरपोर्ट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पायलट जयपुर एयरपोर्ट में जाने के लिए लगेज ट्रॉली का इस्तेमाल करता है। इस वीडियो पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Fri, 02 Aug 2024 10:05 AM (IST)
Hero Image
भारी बारिश के बीच लगेज ट्रॉली पर एयरपोर्ट के अंदर पहुंचा पायलट (फोटो- वायरल वीडियो)
ऑनलाइन डेस्क, जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीते गुरुवार को जमकर बारिश हुई। इस दौरान जयपुर में सड़कों पर पानी भर गया। गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई। लोगों को ट्रेवल करने में काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा।

भारी बारिश के कारण जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (JIA) समेत कई इलाकों में भी बारिश का पानी भर गया, जिसके कारण वहां लोग फंस गए।

बारिश के बीच, जयपुर एयरपोर्ट में अंदर जाने की कोशिश कर रहे एक पायलट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पायलट को लगेज ट्रॉली की मदद से पानी से भरे रास्ते को पार करना पड़ रहा है।

एक्स यूजर वीना जैन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, यह जयपुर अडानी एयरपोर्ट है। यहां पायलट फ्लाइट में चढ़ने से पहले ही उड़ान भर लेते हैं... उड़ान भरने के लिए ट्रॉली ही काफी है।

सोशल मीडिया पर कई लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आईं हैं।

क्लिप की शुरुआत में एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है। जैसे ही पायलट अंदर जाने की कोशिश करता है, उसे पानी में जाने की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए, पायलट एक ट्रॉली पर चढ़ जाता है जिसे एयरपोर्ट का एक कर्मचारी धक्का दे रहा होता है। 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: जयपुर में भी हुआ दिल्ली जैसा हादसा, दो घरों के बेसमेंट में भरा पानी; 4 साल की बच्ची सहित 3 लोगों की मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।