Move to Jagran APP

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण सर्दी से लोगों को मिली मामूली राहत, पिलानी रहा राज्य का सबसे ठंडा जिला

राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं राज्य के लोगों को पिछले 48 घंटों की तुलना में भीषण ठंड और शीतलहर से कुछ राहत मिली है। राज्य में बुधवार को कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। आईएमडी के मुताबिक बीकानेर में ठंडा दिन और गंगानगर जैसलमेर और पिलानी में बेहद ठंडा दिन दर्ज किया गया।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Thu, 18 Jan 2024 04:40 PM (IST)
Hero Image
राजस्थान में कड़ाके की ठंड से मामूली राहत।
पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं, राज्य के लोगों को पिछले 48 घंटों की तुलना में भीषण ठंड और शीतलहर से कुछ राहत मिली है। राज्य में बुधवार को कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बताया कि पिलानी में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जयपुर में दर्ज किया गया 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान

आईएमडी ने बताया कि राज्य में पूर्वी हवाओं के कारण कई इलाकों में भीषण ठंड पड़ रही है। पिछले 24 घंटों में गंगानगर, जैसलमेर और पिलानी में बहुत ठंड बढ गई है। मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को गंगानगर में अधिकतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।वहीं, गुरुवार सुबह पिलानी में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री, अलवर में 5.5 डिग्री, जयपुर में 5.8 डिग्री, गंगानगर में 5.7 डिग्री, सिरोही, चूरू और जैसलमेर में 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Temperature: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से लोगों को मामूली राहत, अलवर रहा सबसे ठंडा जिला

अगले एक दो दिनों तक ठंड से राहत नहीं

मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को गंगानगर और हनुमानगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राज्य में कई जगहों पर घना कोहरा पड़ रहा है। आईएमडी के मुताबिक, बीकानेर में ठंडा दिन और गंगानगर, जैसलमेर और पिलानी में बेहद ठंडा दिन दर्ज किया गया। राज्य के पश्चिमी, उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर अगले एक-दो दिनों में घना से बहुत घना कोहरा और अत्यधिक ठंड पड़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः Mount Abu Weather: राजस्थान के माउंट आबू में लुढ़का पारा, गाड़ियों पर जमी बर्फ की परत; देखें वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।