Move to Jagran APP

Corona Vaccination: महिला को 10 मिनट में दो बार लग गई वैक्सीन!

Corona Vaccination दौसा जिले के खैरवाल गांव की 43 वर्षीय किरण शर्मा अपनी बेटी के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना की वैक्सीन लगवाने पहुंची। उन्हें 10 मिनट के अंदर ही कोवैक्सीन की दो डोज लगा दी गई।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Sat, 29 May 2021 04:23 PM (IST)Updated: Sat, 29 May 2021 05:33 PM (IST)
महिला को 10 मिनट में दो बार लग गई वैक्सीन। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, जयपुर। Corona Vaccination: किसी महिला को 10 मिनट में दो वैक्सीन लगाने का मामला शायद देश में पहली बार राजस्थान के दौसा जिले में सामने आया है। दौसा जिले के खैरवाल गांव की 43 वर्षीय किरण शर्मा अपनी बेटी के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना की वैक्सीन लगवाने पहुंची। उन्हें 10 मिनट के अंदर ही कोवैक्सीन की दो डोज लगा दी गई। हालांकि किरण को हल्का बुखार ही आया और कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ, लेकिन मेडिकल कर्मियों की लापरवाही सामने आई है। दरअसल, नांगर बैरसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची किरण सीधे वैक्सीनेशन में चली गई, जहां एक नर्स ने उसे टीका लगा दिया और कुछ देर वहीं बैठने के लिए कहा गया। कुछ देर बाद एक अन्य महिलाकर्मी आई और उसने किरण से आधार कार्ड की फोटो कॉपी और मोबाइल नंबर मांगे। ये दोनों लेने के बाद महिलाकर्मी ने उसे फिर टीका लगा दिया। पहली बार वैक्सीनेशन सेंटर गई किरण को इस बात की जानकारी नहीं थी कि एक साथ टीका कितनी बार लगाया जाता है, इस कारण वह वहां शांत रही।

घर वापस आकर किरण ने दो बार सुई लगाने की बात अपने पति रामचरण शर्मा को बताई। किरण की बात सुनकर रामचरण शर्मा और उनके बच्चे परेशान हो गए। रामचरण शर्मा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और उन्होंने पत्नी के दो बार टीका लगने की बात बताई, लेकिन स्टाफ ने ऐसा होने से इनकार कर दिया। वे फिर आए और पत्नी से दोबार पूछा कि कितनी बार हाथ में इंजेक्शन लगा था तो उसने दो बार बताया। यह बात सुनकर परिवार हैरान हो गया। इस बारे में स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ. नीलम मीणा से जब जानकारी की गई तो उन्होंने ऐसा होने से इनकार कर दिया। मीणा ने बताया कि किसी को भी दो डोज एक साथ नहीं लगाई गई। किरण को वैक्सीन लगाने के लिए पिंच किया गया तो उन्हें खून आ गया। इसके बाद उन्हे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फिर पिंच किया गया और वैक्सीन लगाई गई। वहीं, पीड़ित परिवार का कहना है कि जब सभी के एक बार पिंच किया गया तो किरण को दो बार क्यों किया गया। किरण ने अपने खून आने से इनकार किया है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.