Move to Jagran APP

Rajasthan: IAS अधिकारी को हनीट्रैप में फंसाने की धमकी, शादी नहीं करने पर मांगे 1.50 करोड़ रुपये, मामला दर्ज

Honey Trap Case राजस्थान की राजधानी जयपुर में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) को हनीट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है। पुलिस थाना अधिकारी दिलीप कुमार खदाव ने बताया कि शहर के मानसरोवर निवासी 34 वर्षीय युवराज मरमट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। युवराज 2022 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। युवराज ने कहा कि महिला ने उससे शादी नहीं करने पर 1.50 करोड़ रुपये मांगे।

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Thu, 07 Sep 2023 06:33 PM (IST)
Hero Image
महिला ने आईएएस अधिकारी से की 1.50 करोड़ रुपये की मांग।
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) को हनीट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है। आईएएस अधिकारी और महिला ने एक-दूसरे के खिलाफ जयपुर के मुहाना पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

क्या है मामला?

पुलिस थाना अधिकारी दिलीप कुमार खदाव ने बताया कि शहर के मानसरोवर निवासी 34 वर्षीय युवराज मरमट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। युवराज 2022 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वे राजस्थान के मूल निवासी हैं। उन्होंने रिपोर्ट में कहा कि जब वे दिल्ली के राजेंद्र नगर में रहते थे तो उनकी मुलाकात एक तलाकशुदा महिला से हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई। महिला ने कुछ दिन पहले अपने पति से तलाक ले लिया और वह युवराज पर शादी करने का दबाव बनाने लगी।

शादी नहीं करने पर महिला ने मांगे 1.50 करोड़ रुपये

युवराज इसके लिए तैयार नहीं हुए तो उसने उन्हे आत्महत्या करने और झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। वह लगातार उन्हे हैनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने की धमकी दे रही है। युवराज ने कहा कि महिला ने उससे शादी नहीं करने पर 1.50 करोड़ रुपये मांगे।

यह भी पढ़ें- 'उन्होंने मेरी बेटी के इज्जत के साथ खिलवाड़ किया...', प्रतापगढ़ घटना पर पीड़िता के पिता ने दिया बयान

बार-बार फोन कर महिला करती है परेशानः अधिकारी

युवरााज ने 21 अगस्त,2022 को तेलंगाना कैडर की भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी पी.मोनिका से शादी की है। युवराज ने पुलिस से कहा कि वह इन दिनों जयपुर आए हुए थे। महिला उन्हे बार-बार फोन कर के परेशान करती है। इस कारण रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उधर महिला ने पुलिस में कहा कि मैने युवराज के खिलाफ पहले से रिपोर्ट दर्ज करवा रखी है।

यह भी पढ़ें- सीमा-सोनिया के बाद अब बांग्लादेश की हबीबा को प्रेमी की चाहत खींच लाई हिंदुस्तान, तय की 2200 KM की दूरी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।