Rajasthan: 'हिजाब पहनकर आने पर स्कूल में नहीं मिलेगा प्रवेश', राजस्थान के शिक्षामंत्री ने पाठ्यक्रम में अकबर को महान बताने पर जताई आपत्ति
Rajasthan News राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर (Rajasthan Education Minister Madan Dilawar) ने हिजाब को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में मतांतरण नहीं होने देंगे। दरअसल हिजाब को लेकर कुछ दिनों से प्रदेश में माहौल गर्माया हुआ है। दो दिन पहले भी दिलावर ने कहा था कि जो भी स्कूली ड्रेस को लेकर उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने हिजाब को लेकर फिर बयान दिया। उन्होंने कहा कि हिजाब पहनकर आने वाली छात्राओं को स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा। शिक्षा विभाग की ओर से तय ड्रेस में ही स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा। यदि कोई छात्रा स्कूल ड्रेस में नहीं मिलेगी तो उसके साथ शिक्षक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। हम हिजाब के विरोधी नहीं हैं, लेकिन स्कूलों के नियम का तो पालन करना होगा।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में मतांतरण नहीं होने देंगे। दरअसल, हिजाब को लेकर कुछ दिनों से प्रदेश में माहौल गर्माया हुआ है। दो दिन पहले भी दिलावर ने कहा था कि जो भी स्कूली ड्रेस को लेकर उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने हिजाब पर रोक को लेकर अधिकारियों से चर्चा भी की थी। जिन राज्यों में हिजाब पर रोक हैं, वहां की जानकारी एकत्रित करने के लिए कहा था।
मदरसों में भी हिजाब पर प्रतिबंध लगाए जाने की पैरवी
प्रदेश के कृषिमंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने भी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ ही मदरसों में भी हिजाब पर प्रतिबंध लगाए जाने की पैरवी की थी। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जयपुर के गंगापोल सरकारी स्कूल में आयोजित एक कार्यकम में भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने छात्राओं के हिजाब पहनकर आने पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने स्कूल में भारत माता की जय के नारे भी लगवाए थे। इसके बाद मुस्लिम समुदाय की छात्राओं व उनके अभिभावकों ने सुभाष चौक थाने का घेराव किया था।अकबर महान नहीं, दुष्कर्मी था
दिलावर ने पाठ्यक्रम में अकबर को महान बताने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जिस अकबर ने मीना बाजार लगाकर मां और बहनों को उठाने का काम किया, आखिर वह कैसे महान हो सकता है। अकबर महान नहीं, बलात्कारी था। उन्होंने कहा कि स्कूलों की कुछ किताबों में चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह को आतंकी बताने की भी जानकारी मिली है। इस बारे में पड़ताल करवाई जा रही है। देशभक्तों को आतंकी बताकर पढ़ाया जाएगा तो हमारे बच्चों पर इसका विपरीत असर होगा। इस तरह का कोई अंश हुआ तो उसमें बदलाव किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Rajasthan IPS Transfer: राजस्थान में 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, राजीव कुमार शर्मा नए DG ACB नियुक्त