उदयपुर में फर्जी मार्कशीट बनाते युवक-युवती गिरफ्तार, देश के किसी राज्य की यूनिवर्सिटी की बनाकर दे देते मार्कशीट
पुलिस ने बताया कि बांसवाड़ा के युवक प्रेमसिंह पुत्र जगदीश सिंह राठौड़ ने पंजाबी बाग नई दिल्ली की युवती किरण गौतम पुत्री नेमीचंद जाटव के साथ मिलकर पैसा लेकर फर्जी मार्कशीट तैयार करने देने का नेटवर्क चला रखा था।
By JagranEdited By: PRITI JHAUpdated: Mon, 26 Sep 2022 04:23 PM (IST)
उदयपुर, संवाद सूत्र। उदयपुर के सुखेर क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे युगल को गिरफ्तार किया है, जो देश की किसी भी यूनिवर्सिटी की अंकतालिका बनाकर दे देते थे। यहां सुखेर क्षेत्र में शहर की भूपालपुरा थाना पुलिस ने उन्हें फर्जी अंकतालिका बनाते गिरफ्तार कर लिया। उनसे फर्जी अंकतालिका तैयार करने वाले उपकरण के अलावा कई मार्कशीट, स्टाम्प तथा दो लाख रुपए बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि बांसवाड़ा के युवक प्रेमसिंह पुत्र जगदीश सिंह राठौड़ ने पंजाबी बाग नई दिल्ली की युवती किरण गौतम पुत्री नेमीचंद जाटव के साथ मिलकर पैसा लेकर फर्जी मार्कशीट तैयार करने देने का नेटवर्क चला रखा था।
पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि शहर में फर्जी मार्कशीट बनाकर देने वाले गिरोह के होने का सुराग लगा था। जिस पर सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान शहर के शोभागपुरा स्थित लेकसिटी अपार्टमेंट के फ्लेट नंबर 411 में एक युवक-युवती के संदिग्ध गतिविधि में लिप्त होने की जानकारी मिली। इस पर भूपालपुरा थानाधिकारी हनवंत सिंह सोढ़ा ने उनकी गिरफ्तारी की योजना बनाई। उन्होंने सुखेर थाने के सहायक उप निरीक्षक सरदार सिंह को सादा वर्दी में फर्जी मार्कशीट के लिए उनसे संपर्क करने को कहा था।
बांसवाड़ा का युवक ने नई दिल्ली की युवती के साथ चला रखा था नेटवर्क
पुलिस ने बताया कि बांसवाड़ा के युवक प्रेमसिंह पुत्र जगदीश सिंह राठौड़ ने पंजाबी बाग नई दिल्ली की युवती किरण गौतम पुत्री नेमीचंद जाटव के साथ मिलकर पैसा लेकर फर्जी मार्कशीट तैयार करने देने का नेटवर्क चला रखा था। उसके पास उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, देहरादून, छत्तीसगढ़, तमिलनाडू सहित देश के विभिन्न राज्यों के शिक्षक संस्थानों ओर विश्वविद्यालयों की अंकतालिका मिली, जो उन्होंने तैयार की थीं।पुलिस ने उनसे चमकीले स्टीकर, फोटो कॉपी मशीन, प्रिंटिंग मशीन, पेपर कटिंग मशीन, बाइण्डिंग मशीन के अलावा 88 खाली स्टाम्प, दो लाख रुपए से अधिक की नकदी के अलावा 43 मोबाइल बरामद किए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।