राजस्थान के भीलवाड़ा में युवक की गोली मारकर हत्या, शहर में बिगड़ा माहौल; 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद
पुरानी रंजिश के चलते राजस्थान के भीलवाड़ा में बाइकसवार बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक की मौत के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। जिसे देखते हुए इंटरनेट सेवा को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।
By AgencyEdited By: Babita KashyapUpdated: Fri, 25 Nov 2022 08:18 AM (IST)
जयपुर, एजेंसी। राजस्थान के भीलवाड़ा में पुरानी दुश्मनी के कारण वीरवार को अज्ञात बदमाशों की गोलीबारी में एक मुस्लिम युवक की मौत हो गई और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए उदयपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
युवक की मौत के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है जिसे देखते हुए एहतियात के तौर पर प्रशासन ने मोबाइल इंटनेट सेवा को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया है।
आदर्श तापड़िया हत्या मामले का लिया बदला
बता दें कि बाइक सवार चार बदमाशों ने लगभग छह माह पहले आदर्श तापड़िया हत्या मामले में बदला लेने के इरादे से दो भाईयों पर गोलियां चला दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर में कई स्थानों पर भीड़ को एकत्रित होते देख एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बलि को तैनात कर दिया गया है।मृतक के परिजनों व अन्य लोगों ने अस्पताल में भी तोड़फोड़ की है। गोलीबारी में घायल हुए युवक को भी उदयपुर रैफर कर दिया गया है।
अतिरिक्त महानिदेशक (पुलिस कानून व्यवस्था) हवा सिंह घुमरिया का कहना है कि वीरवार को भीलवाड़ा में हुई गोलीबारी की घटना को देखते हुए तत्कार पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
जगह-जगह पुलिस बल तैनात
पुलिस अधीक्षक व उनकी टीम शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाये हुए हैं। अजमेर रेंज आईजी को भीलवाड़ा भेजा गया है। फिलहाल शहर में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में बतायी जा रही है। शहर के महात्मा गांधी चौराहा, भीमगंज, सीटी कोतवाली व बदला चौराहा पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।