रीट पेपरलीक मामले में फरार 25 हजार की इनामी महिला गिरफ्तार, पुरुष मित्र के साथ लगातार बदल रही थी ठिकाना
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( रीट) 2021 के पेपर लीक मामले में फरार 25 हजार रुपये की इनामी महिला किरण जाट को जोधपुर रेंज आइजी कार्यालय की विशेष साइक्लोनर टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। बालोतरा जिले में दर्ज मामले के बाद किरण तीन वर्षों से फरार थी और राजस्थान के कई जिलों में छिपकर पुरुष मित्र के साथ लगातार ठिकाने बदल रही थी।
जागरण संवाददाता, जोधपुर : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( रीट) 2021 के पेपर लीक मामले में फरार 25 हजार रुपये की इनामी महिला किरण जाट को जोधपुर रेंज आइजी कार्यालय की विशेष साइक्लोनर टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। बालोतरा जिले में दर्ज मामले के बाद किरण तीन वर्षों से फरार थी और राजस्थान के कई जिलों में छिपकर पुरुष मित्र के साथ लगातार ठिकाने बदल रही थी। आइजी विकास कुमार ने बताया कि किरण को खेडापा के पास से पकड़ा गया। वह अलग-अलग तरीकों से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रही थी।
वह हर सप्ताह ठिकाना और मोबाइल नंबर बदलती थी। वह राजस्थान की गाड़ी पर दिल्ली का नंबर प्लेट लगाकर और गुजरात के फास्ट टैग का इस्तेमाल कर यात्रा करती थी। उसने गाड़ी के पीछे पुलिस का स्टीकर भी चिपकाया था।उन्होंने कहा कि पेपरलीक घोटाले में शामिल होने के बाद से किरण का जीवन कठिन हो गया था।
परिवार ने घर से निकाला
परिवार ने उसे घर से निकाल दिया, वहीं फरारी के दौरान उसकी पुरुष मित्र से नजदीकियां बढ़ीं, जिसके कारण पति से तलाक की नौबत आ गई। पेपर लीक मामले में किरण पर चार लाख रुपये का सौदा करने का आरोप है। साइक्लोनर टीम ने गहन तकनीकी विश्लेषण कर उसकी पल-पल की लोकेशन का पता लगाया। सीकर से जोधपुर की ओर आने के दौरान टीम ने उसकी हर गतिविधि पर नजर रखी और अंतत: खेडापा के पास से गिरफ्तार कर लिया। खेडापा थाने में फर्जी नंबर प्लेट और अन्य आरोपों में अलग से भी मामला दर्ज किया गया है।हरियाणा से जुड़े थे गिरोह के तार
वहीं इससे पहले राजस्थान में पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले में नया पर्दाफाश हुआ था। स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) की जांच में सामने आया कि लीक हुआ पेपर राजस्थान के साथ ही हरियाणा के गिरोह के पास भी था। गुरुवार को गिरफ्तार किए गए चार प्रशिक्षु उप निरीक्षकों में दो ने 20-20 और एक ने 40 लाख रुपये में लीक पेपर हरियाणा के गिरोह से खरीदा था।
सूत्रों के अनुसार, एसओजी ने हरियाणा के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की है। पकड़े गए चार आरोपित 17 तक एसओजी के रिमांड पर हैं। इस मामले में एसओजी ने अब तक 50 प्रशिक्षु उप निरीक्षक और 30 से अधिक पेपर लीक व नकल कराने वाले गिरोह से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।