Move to Jagran APP

Asaram Bapu: राजस्थान हाईकोर्ट से आसाराम बापू को राहत, 11 साल में पहली बार मिली 7 दिन की पैरोल

दुष्कर्म के आरोप में जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे आसाराम को कोर्ट से सात दिन की पैरोल मिली है। राजस्थान हाईकोर्ट से इलाज के लिए आसाराम को पैरोल दी गई है। आसाराम की तबीयत को देखते हुए उसे पैरोल मिली है जिसके लिए उसने काफी अर्जियां दायर की थीं। बाबा पुलिस हिरासत में इलाज के लिए महाराष्ट्र जाएंगे।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Tue, 13 Aug 2024 05:49 PM (IST)
Hero Image
जोधपुर हाई कोर्ट ने आसाराम को दी पैरोल (फाइल फोटो)
एजेंसी, जोधपुर। जोधपुर की सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे धर्मगुरु आसाराम बापू को इलाज के लिए राजस्थान हाईकोर्ट ने सात दिन की पैरोल दी है। 85 वर्षीय बाबा पुलिस हिरासत में इलाज के लिए महाराष्ट्र जाएगा। राजस्थान हाई कोर्ट से पैरोल अर्जी स्वीकार होने के बाद अब आसाराम खुद के खर्चे पर पुलिस कस्टडी में उपचार के लिए महाराष्ट्र जा सकेगा।

आसाराम बापू को जोधपुर की POCSO अदालत ने अपने आश्रम में एक नाबालिग से बलात्कार के आरोप में दोषी ठहराया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई। गुजरात की एक ट्रायल कोर्ट ने बाबा को 2013 में अपने सूरत आश्रम में एक महिला शिष्या के साथ कई बार बलात्कार करने का दोषी ठहराया था।

आसाराम की ओर से लगाई गई थी पैरोल एप्लीकेशंस

महाराष्ट्र में आयुर्वेदक पद्धति से इलाज करने को लेकर पूर्व में भी आसाराम की ओर से पैरोल एप्लीकेशंस लगाई जा चुकी थी इस बार भी आसाराम की तबीयत को देखते हुए राजस्थान हाई कोर्ट में उपचार के लिए उनके वकील की ओर से पेरोल लगाई गई थी।

2013 से जेल में है आसाराम

आसाराम 2 सितंबर 2013 से जेल में हैं, इसके बाद से उन्होंने कई बार जेल से बाहर आने और जमानत पाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहा। बताया जा रहा है हाल ही में जेल में सजा काट रहे आसाराम के सीने में अचानक दर्द उठा, जिस वजह से उसे जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया था।

मार्च में खारिज कर दी थी याचिका

वहीं इससे पहले मार्च में, सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम बापू की उस याचिका पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था, जिसमें उन्होंने मेडिकल आधार पर सजा निलंबित करने की उनकी याचिका खारिज करने के राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी।

हालांकि, शीर्ष अदालत ने कहा कि धर्मगुरु चिकित्सा उपचार के लिए अनुमति मांगने के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकते हैं।

अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से दायर याचिका में, आसाराम बापू ने इसके बाद कहा था कि उनका स्वास्थ्य अनिश्चित है और तेजी से बिगड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: Asaram Bapu: सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम बापू की याचिका पर सुनवाई करने से किया इनकार, वकील को वापस लेनी पड़ी अपील

यह भी पढ़ें: आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से झटका, सजा माफ करने की याचिका खारिज; दी ये सलाह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।