Jodhpur: जोधपुर में हत्या के आरोपित के घर पर चला बुलडोजर, पुलिस बोली- दादागिरी करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा
राजस्थान के जोधपुर में भी अपराधियों के ठिकानों पर उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है। जोधपुर जिले के लांबा गांव में एक महिला की हत्या के आरोपित के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया है। आरोपित अनिल बिश्नोई का मकान चारागाह पर बना हुआ है। इसको लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से शिकायत की थी जिसके बाद अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस दिया गया था।
संवाद सूत्र, जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में भी अपराधियों के ठिकानों पर उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है। जोधपुर जिले के लांबा गांव में एक महिला की हत्या के आरोपित के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया है। आरोपित अनिल बिश्नोई का मकान गोचर भूमि (चारागाह) पर बना हुआ है । इसको लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से शिकायत की थी, जिसके बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस भी दिया था।
जोधपुर के निकटवर्ती बिलाड़ा थाना क्षेत्र के लांबा गांव में 23 दिसंबर को दो युवक चोरी करने की नीयत से विवाहिता के मकान में घुसे थे। महिला के जागने और पहचान सामने आने के डर से आरोपित अनिल बिश्नोई ने अपने साथी साहिल के साथ मिलकर महिला अंजू बिश्नोई की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी।