Move to Jagran APP

जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल का आयोजन 13 फरवरी से, राजस्थानी संस्कृति से जुड़ने का सबसे अच्छा तरीका

राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से सोशल मीडिया एप कू पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा गया कि जैसलमेर में डेजर्ट फेस्टिवल में सांस्कृतिक उत्सव को देखने के लिए राजस्थान अपनी शानदार कला के साथ आप सभी का स्वागत करता है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Sat, 12 Feb 2022 12:43 PM (IST)
Hero Image
स्वर्ण नगरी जैसलमेर में विश्व विख्यात डेजर्ट फेस्टिवल (फाइल फोटो)
जयपुर, एजेंसी। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में विश्व विख्यात डेजर्ट फेस्टिवल का आयोजन 13 से 16 फरवरी तक किया जाएगा। इन चार दिनों में जैसलमेर में कई कल्चरल इवेंट के साथ सेलिब्रिटीज नाइट का भी आयोजन होगा। पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने डेजर्ट फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। कोरोना काल में इस बार डेजर्ट फेस्टिवल की थीम को 'उम्मीदों की नई उड़ान' नाम दिया गया है।

राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से सोशल मीडिया एप कू पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा गया कि जैसलमेर में डेजर्ट फेस्टिवल में सांस्कृतिक उत्सव को देखने के लिए राजस्थान अपनी शानदार कला के साथ आप सभी का स्वागत करता है। भव्य डेजर्ट फेस्टिवल राजस्थानी संस्कृति से जुड़ने का सबसे अच्छा तरीका है। जैसलमेर के इस कार्यक्रम में शामिल होकर आप भी आनंद उठा सकते है।

Koo App

Rajasthan welcomes you all with his brilliant piece of art to witness the cultural extravaganza at the Desert Festival in Jaisalmer. . राजस्थान के इस रंगीन समागम का लुत्फ़ उठाने के लिए, जल्दी पधारें! . Art by: Sand Artist Ajay Rawat . #festivalofrajasthan #rajasthantourism #rajasthan #jaisalmerfest #desertfestival . #Travel #TravelGram #Traveling #TravelBlogger #Traveler

View attached media content

- Rajasthan Tourism (@my_rajasthan) 11 Feb 2022
बता दें कि डेजर्ट फेस्टिवल जैसलमेर का एक प्रसिद्ध पर्यटक आकर्षण है, जो शहर से 42 किमी दूर स्थित सैम रेत टिब्बा में 13 फरवरी से आयोजित होगा। पर्यटक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, ऊंट दौड़, पगड़ी बांधने, और सबसे अच्छी मूँछ की प्रतियोगिता का आनंद ले सकते हैं। यह राजस्थान पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित एक तीन दिवसीय त्योहार है। यह शुरू में राजस्थान की तरफ और अधिक विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य के साथ शुरू किया गया था। प्रसिद्ध गेर और आग नर्तकियों के कामुक प्रदर्शन और ऊंट की सवारी यात्रा को यादगार बना सकते हैं। त्योहार स्थल पर पर्यटकों की सुविधा के लिए स्थानीय प्रशासन चिकित्सा वैन, यादगार वस्तुओं की दुकानों, और मोबाइल मनी एक्सचेंजर्स की सुविधाएं प्रदान करता है।

Koo App

The grand Desert Festival is the best way to connect with Rajasthani culture. Check out what you can explore when attending this event in #jaisalmer . 13th Feb-16th Feb, 2022 . (1/2) . #festivalofrajasthan #rajasthantourism #rajasthan #jaisalmerfest #desertfestival

View attached media content

- Rajasthan Tourism (@my_rajasthan) 11 Feb 2022

जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल के खास आकर्षण

- जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल में आकर आप राजस्थान के लोक नृत्य, लोक-संगीत, लोक संस्कृति, घूमर और स्थानीय कलाकारों द्वारा पेश की जाने वाली तरह-तरह की कलाओं का आनंद ले पाएंगे।

- सजे संवरे ऊंट उनकी सफारी, पारंपरिक परिधानों में कलाकृतियां करते हुए लोगों को देखने का अलग ही मजा है।

- कैमल के साथ डेजर्ट सफारी करने का भी अलग ही रोमांच है। और तो और पोलो खेलने की भी व्यवस्था होती है।

- हाथ से बनी चीज़ों का शौक रखते हैं तो इस फेस्टिवल में आकर आप हैंडीक्रॉफ्ट चीज़ों की खरीददारी भी कर सकते हैं।

- फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए तो यह जगह जन्नत से कम नहीं। इसलिए अच्छा फोन या कैमरा कैरी करना बिल्कुल न भूलें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।