स्मृति ईरानी की पुत्री शेनेल का विवाह राजस्थान के खींवसर फोर्ट में , विंटेज कारो के काफिले में निकलेगी बारात
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए बुधवार सवेरे जोधपुर पहुंची जहां राजस्थान भाजपा के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खीवसर ने उनका स्वागत किया। जहां से वह खीवसर फोर्ट के लिए रवाना हो गए।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 09 Feb 2023 04:40 AM (IST)
जोधपुर, जेएनएन। राजस्थान में राज शाही अंदाज में एक और शादी होने जा रही है केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी की पुत्री शेनेल का विवाह राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में होने जा रहा है। विवाह समारोह में शामिल होने स्मृति ईरानी जोधपुर से खींवसर सड़क मार्ग से पहुंची है, वही जुबिन एक दिन पहले ही खीवसर फोर्ट पहुंच चुके हैं। नखलिस्तान सा दिखने वाला खींवसर फोर्ट रेतीले धोरों के बीच में बसा स्थान है, जिसमें इस शादी के लिए 50 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है।
गजेंद्र सिंह की ही संपत्ति है खीवसर फोर्ट
शादी में शामिल होने स्मृति ईरानी बुधवार सवेरे जोधपुर पहुंची, जहां राजस्थान भाजपा के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खीवसर ने उनका स्वागत किया। जहां से वह खीवसर फोर्ट के लिए रवाना हो गए। रेतीले धोरों के बीच में बना खीवसर फोर्ट गजेंद्र सिंह की ही संपत्ति है और वे स्वयं इस शादी की सारी व्यवस्थाओं को देख रहे हैं।शेनेल जुबिन की पूर्व पत्नी की संतान है और ला ग्रेजुएट है ,जोकि कनाडा में रहने वाले वकील अर्जुन भल्ला से शादी करने जा रही है। अर्जुन भल्ला कनाडा में अपनी लॉ फर्म चलाते हैं।
गुरुवार को विवाह की रस्मे आयोजित होगी
मिली जानकारी के अनुसार ईरानी परिवार के लिए 3 दिन तक खींवसर फोर्ट को कम्प्लीट बुक किया गया है। आयोजन के लिए पूरे स्थल को पारंपरिक तरीके से सजाया गया है। राज्य के पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर के स्वामित्व वाली 16वीं शताब्दी की संपत्ति और सुनहरी रेत के टीलों में बसी इस संपत्ति को बुधवार से शुरू हुए व कार्यक्रमों के लिए सजाया गया है।
आमंत्रित किए गए मेहमानों की सूची भी सुरक्षा के मद्देनजर पहले ही दी गई है। गुरुवार को विवाह की रस्मे आयोजित होगी। इससे पहले बुधवार शाम को म्यूजिकल नाइट हुई है। दिन में 'मेहंदी' और हल्दी लगाने जैसी रस्मों हुई। विवाह गुरुवार को होगा।
सूर्यगढ़ फोर्ट में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की हुई थी शादी
गुरुवार को फोर्ट में ही विंटेज कारो के काफिलों के साथ में बारात निकाली जाएगी।दुल्हन पक्ष की तरफ से दूल्हे पक्ष के लोगों को साफा पहनाया जाएगा । रेतीले धोरों पर सवेरे के नाश्ते का प्रबंध किया गया है वही आकर्षक रोशनी के बीच में दूल्हा दुल्हन की एंट्री और रिसेप्शन का आयोजन होगा रेतीले धोरों पर आकर्षक आतिशबाजी का भी कार्यक्रम रखा गया है। इसके एक दिन पहले ही जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ फोर्ट में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी हुई, जिसके बाद न्यूली मेरिडकपल वापस मुंबई के लिए रवाना हुआ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।