क्या है Ease of Justice? पीएम मोदी ने किया जिक्र, कहा- सरल, सुलभ और सहज न्याय की गारंटी
पीएम मोदी ने कहा मुझे विश्वास है हमारी कोर्ट्स Ease of Justice को इसी तरह सर्वोच्च प्राथमिकता देती रहेंगी। हम जिस विकसित भारत का स्वप्न लेकर आगे बढ़ रहे हैं उसमें हर किसी के लिए सरल सुलभ और सहज न्याय की गारंटी हो ये बहुत जरूरी है। उन्होंने ये भी कहा देश में 18 हजार से ज्यादा कोर्ट्स कम्प्यूटराइज्ड हो चुकी हैं।
एएनआई, राजस्थान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जोधपुर पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने वहां की जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा,
पीएम मोदी ने कहा, मुझे विश्वास है हमारी कोर्ट्स, Ease of Justice को इसी तरह सर्वोच्च प्राथमिकता देती रहेंगी। हम जिस विकसित भारत का स्वप्न लेकर आगे बढ़ रहे हैं, उसमें हर किसी के लिए सरल, सुलभ और सहज न्याय की गारंटी हो, ये बहुत जरूरी है।
न्यायपालिका पर और बढ़ेंगा भरोसा-पीएम मोदी
इस मुद्दे पर भले ही कोई सरकार पहली बार इतनी मुखर हुई हो, लेकिन हमारी judiciary दशकों से इसकी वकालत करती आई है। राष्ट्रीय एकता के मुद्दे पर न्यायपालिका का ये स्पष्ट रुख न्यायपालिका पर देशवासियों में भरोसा और बढ़ाएगा।हमारी न्यायपालिका ने निरंतर राष्ट्रीय विषयों पर सजगता और सक्रियता की नैतिक जिम्मेदारी निभाई है।
कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने का... देश के संवैधानिक एकीकरण का उदाहरण हमारे सामने है।
CAA जैसे मानवीय कानून का उदाहरण हमारे सामने है।
— BJP (@BJP4India) August 25, 2024
1,200 से ज्यादा जेलें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ीं
आज देश में 18 हजार से ज्यादा कोर्ट्स कम्प्यूटराइज्ड हो चुकी हैं। मुझे बताया गया है कि National Judicial Data Grid से 26 करोड़ से ज्यादा मुकदमों की जानकारी एक सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जुड़ चुकी है।आज पूरे देश की 3 हजार से ज्यादा court complexes और 1,200 से ज्यादा जेलें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ गई हैं और मुझे खुशी है कि राजस्थान भी इस दिशा में काफी तेज गति से काम कर रहा है। उन्होंने कहा, राजस्थान हाईकोर्ट के अस्तित्व से हमारी एकता का इतिहास भी जुड़ा है, न्याय को ज्यादा से सरल और स्पष्ट बनाए, देश ने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।