बाड़मेर: पानी की टंकी में मिले पति-पत्नी और दो बच्चों के शव, हत्या या सुसाइड; जांच में जुटी पुलिस
Rajasthan Family Died बाड़मेर के उण्डू गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां एक ही परिवार के चार सदस्य - पति पत्नी और उनके दो बच्चे पानी के टंकी में मृत पाए गए। मृतकों की पहचान शिवलाल कविता रामदेव और बजरंग के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।

जेएनएन, जोधपुर। राजस्थान के बाड़मेर में पानी के टंकी से एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले है। घटना मंगलवार रात की बताई गई है।मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चों शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलने पर बाड़मेर की शिव थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ की है।
एफएसएल और एमओबी टीमों को मौके पर बुलाया गया है।चारो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद बाड़मेर के उण्डू गांव में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: 'तांत्रिक' ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर किया दुष्कर्म, पुलिस हिरासत में आरोपी
चारों शवों की हुई शिनाख्त
बाड़मेर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाड़मेर के शिव थाना क्षेत्र के उण्डू गांव में चार लोगों के शव पानी के टंकी में होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शिवलाल ( 35 ) पुत्र नगाराम निवासी उडू , पत्नी कविता ( 32 ), 8 और 9 साल के बेटे रामदेव और बजरंग का शव घर के बाहर खेत में बने टैंक में मिला।
घर में नहीं मिले लोग
जानकारी में सामने आया है कि मंगलवार दोपहर से ही दोनों पति-पत्नी के फोन बंद आ रहे थे जिसके बाद शिवलाल के भाई ने अपने यहां काम करने वाले मजदूर को उनके यहां भेजा था। मजदूर के पहुंचने पर उसे वहां कोई नजर नहीं आया इसके बाद परिवार जनों ने भी अन्य लोगो से भी परिवार के बारे में जानकारी जुटाई।
टंकी में मिले शव
सभी को एक साथ नहीं पाकर तलाश में घर के बाहर खेत मे ही बने पानी के टंकी में सभी के शव नजर आए। जिसके बाद सनसनी भरे माहौल में अन्य लोगो को इत्तला देकर पुलिस को सूचित किया गया।घटना की जानकारी मिलने पर पूरे उण्डू गांव में शोक की लहर है।
पुलिस कर रही है जांच
हालांकि प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का नजर आ रहा है लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। मृतका कविता के बाड़मेर के ही बायतु में पीहर परिवार के लोगो को भी पुलिस ने सूचित किया है। मृतक शिवलाल के पिता नगाराम और माता भी साथ में ही रहते थे ,लेकिन घटना के वक्त पिता बाड़मेर गए हुए थे और मां छोटे बेटे मांगीलाल के यहां गई हुई थी। पुलिस की जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।